Home » Blog » खुले आसमान के नीचे पड़े ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 30 किलो मीटर दूर से दिखाई दे रहा धुंआ का गुब्बार

खुले आसमान के नीचे पड़े ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 30 किलो मीटर दूर से दिखाई दे रहा धुंआ का गुब्बार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

रायपुर सीएसपीडीसीएल के स्टोर में रखे थे ट्रांसफार्मर

भिलाई से मंगानी पड़ी दमकल की गाड़ियां

CG Prime News@ R.Sharma

भिलाई. भारत माता चौक गुढ़ियारी कोटा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल के ईई क्षेत्रीय भंडार की डंपिंग गोडाउन में भीषण आग लग गई। हजारों की संख्या मेंं ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। आग की वजह से ट्रांसफार्मर में दनादन विस्फोट हो रहे है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल आग बुझाने में जुटे, लेकिन कंट्रोल से बाहर होने पर दुर्ग की आपातकालीन एवं नगर सेना और भिलाई स्टील प्लांट की दमकल को बुलाना पड़ा। फिलहाल आग को कंट्रोल किया जा रहा है।

शुक्रवार दोपहर 2 बजे खुले आसमान के नीचे ईई भंडारण में हजारों ट्रांसफार्मर रखे थे। जिसमें अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मरों में ऑयल होने की वजह से आग भीषण हो गई। उसकी लपटे और धुंआ करीब 30किलो मीटर दूर तक आसमान में दिखाई दे रही है। ट्रांसफार्मर के अलावा करीब 300 लीटर ऑयल से भरे ड्रम रखे थे। जो विभिन्न विद्युत कार्यालयों को सप्लाई किए जाते थे। सभी विस्फेट के साथ जलकर भयंकर रूप लिया। करीब सवा घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम 8 से 10 दमकल वाहनों की मौके पर पहुंचे है।

गुढ़ियारी रोड से ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

एसडीआरएफ के निदेशक आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह, एसएसपी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन आसपास के लोग महिलाएं, बच्चे अपने घरों को छोड़ कर दूर तक निकलने लगे। डीजल भरे ड्रम, और रिहायशी इलाकों से कार दुपहिया वाहनों को भी वहां से हटाया जाता रहा। गुढिय़ारी रोड की ट्रैफिक को डायवर्ड किया गया।

You may also like