Thursday, January 1, 2026
Home » Blog » Breaking: महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट से झटका, निलंबित IAS की भी बढ़ी मुश्किलें

Breaking: महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट से झटका, निलंबित IAS की भी बढ़ी मुश्किलें

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
mahadev app

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऐप (Mahadev app) मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। शनिवार को सुनवाई के दौरान न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद आरोपी सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा को जिला न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी 14 दिन की न्यायिक रिमांड और बढ़ा दी है। जिससे दोनों ही आरोपी बेहद हताश नजर आए। बतां दे कि महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गया है।

जमानत के लिए लगाई याचिक
महादेव एप मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस चंद्रभूषण वर्मा और नितिन टिबरेवाल की ओर से जमानत याचिका के लिए आवेदन लगाया गया है। जिस पर 6 अप्रैल को स्पेशल जज की कोर्ट में सुनवाई होगी। ईओडब्ल्यू में दर्ज केस के सिलसिले में अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ करने कोर्ट में आवेदन लगाया है। जिसकी सुनवाई 28 मार्च को डीजी कोर्ट में होगी।

छह हजार करोड़ रुपए की आय आंकी
महादेव ऐप सट्टा मामले में ईडी (ED) करीब एक साल से महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। ईडी के अनुसार इस मामले में करीब 6,000 करोड़ रुपए की आय आंकी गई है। आरोप है कि इसमें छत्तीसगढ़ के उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का पता चला है। ऐप के दो मुख्य प्रमोटर भी छत्तीसगढ़ से ही हैं।

ad

You may also like