Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में दो महिला अफसर आपस में भिड़ी, बहस इतनी जोरदार चली कि कलेक्टर को थमाना पड़ा नोटिस, जानिए पूरा माजरा

छत्तीसगढ़ में दो महिला अफसर आपस में भिड़ी, बहस इतनी जोरदार चली कि कलेक्टर को थमाना पड़ा नोटिस, जानिए पूरा माजरा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi Sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो महिला अफसर आपस में भिड़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि इस मामले में कलेक्टर से शिकायत हो गई। जिसके बाद कलेक्टर ने एक महिला अधिकारी को नोटिस थमा दिया। यह पूरा मामला लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव के लिए तखतपुर एसडीएम ज्योति पटेल ने पीडब्यूडी के एसडीओ प्रियंका मेहता को चेक पोस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी थी। इसी चेक पोस्ट बनाने को लेकर दोनों महिला अफसरों के बीच जोरदार बहस हो गई। जिसके बाद एसडीएम प्रियंका मेहता ने दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से एसडीओ की शिकायत कर दी। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पीडबल्यूडी एसडीओ को नोटिस थमा दिया है।

नहीं किया निर्देशों का पालन
कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी तहसील व थानों में चेक पोस्ट बनाकर जांच की जानी है। तखतपुर एसडीएम ज्योति पटेल ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रियंका मेहता के खिलाफ प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एसडीओ ने निर्देशों की अवहेलना करते हुए चेक पोस्ट पर जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की है, जिसके लिए उनसे बात करने पर अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुव्र्यवहार किया है।

दोनों अधिकारी ने रखा पक्ष
एसडीएम ज्योति पटेल ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य कार्य को पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने करने से इंकार किया है। उनका यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के प्रावधान के खिलाफ है। इस मामले में एसडीओ ने भी कलेक्टर को नोटिस का जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है।

ad

You may also like