CG Prime News@ Dakshi sahu Rao
रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बार फिर दिनदहाड़े डकैती की वारदात सामने आई है। नवा रायपुर में बीजेपी नेता के घर डकैती की कोशिश की गई है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि डकैतों ने ठीक वैसा ही पैटर्न इस्तेमाल किया जैसा माना बस्ती में किया था। हालांकि यहां वो वारदात करने में कामयाब नहीं हो पाए।
पुलिस जांच में जुटी
रायपुर की एंटी क्राइम यूनिट और माना थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन दोनों वारदात का कनेक्शन कहां से है। इसमें कितने लोग शामिल थे। वे कौन थे और किस ओर भागे हैं। डकैतों ने कम मेंबर वाले परिवार को ही टारगेट किया है।
आधी रात घर में घुसे
मामला राखी थाना क्षेत्र का है। स्थानीय बीजेपी नेता और जनपद पंचायत सदस्य संतराम साहू उपरवाला नवा रायपुर में रहते हैं। 14 मार्च की रात करीब 1 बजे उनके दो मंजिला मकान में रहने वाले किराएदार किशन निषाद का शोर सुनकर संतराम दौड़कर ऊपर पहुंचे, तो डरे-सहमे किशन ने बताया कि वो वॉशरूम जाने के लिए उठा था। इस दौरान दो नकाबपोश सीढ़ी से ऊपर आ गए।
बदमाशों ने किया हमला
बदमाश ने किशन को देखते ही उसके सिर पर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। जब किशन ने शोर मचाया तो बदमाश सीढ़ी से नीचे उतरकर पिछले गेट से भाग खड़े गए। हमले में किशन के हाथ में चोट भी आई है। जब संतराम ऊपर चढ़ रहे थे, तो एक आरोपी को देखा भी, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से कुछ कर नहीं पाए।