खुर्सीपार में बवालः पीडीएस चावल कालाबाजारी में दो गुट वर्चस्व जमाने उतरे, खाद्य विभाग ने पकड़ा फोर्टिफाइड मिक्स 43 बोरी चावल

खाद्य विभाग के अधिकारी सेंपल लेने पहुंचे

CG Prime News@ R Sharma

भिलाई. गरीबों के चावल की कालाबाजारी करने खुर्सीपार में कई तस्कर गुट उतर गए है। एक गुट की एकक्षत्र कालाबाजारी कर रहा था। जब दूसरा गुट भी इसी धंधे में उतर गया। तब एक गुट ने गोदाम का घेराव कर दूसरे के खिलाफ खाद्य विभाग को सूचना दी। खाद्य विभाग मौके पर पहुंचा और फोर्टिफाइड मिक्स पीडीएस चावल 21 क्विंटल जब्त किया। सेंपल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कहीं है।

खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू ने बताया कि सूचना मिली कि खुर्सीपार काली मंदिर के पीछे पीडीएस चावल को डंप किया जा रहा है। खाद्य कंट्रोलर सीपी दीपांकर के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम बनाकर मौके पर पहुंचे। जहां चावल से भरी 43 सफेद बोरियां मिली। वजन कराने से 21 क्विटंल 50 किलो चावल जब्त किया गया। इस में फोर्टिफाइड मिक्स चावल मिला है। पूछताछ में चावल अमित मांझी का बताया गया। फिलहाल अमित से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टनर में पांच तस्कर मिलकर पीडीएस चावल की तस्करी कर रहे है। सप्ताहभर पहले ही चावल की कालाबाजारी की शुरुआत की है।

दलाल की मदद से मील तक पहुंच रहा पीडीएस चावल

खुर्सीपार, कैंप, सुपेला, टाउनशिप, दुर्ग क्षेत्र में पीडीएस चावल की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। चावल तस्कर पहले दलालों से संपर्क करते है। इसके बाद दलाल की राइसमिलों के संचालकों से सांठगांठ होती है। फिर चावल को आटो और पिकअप के जरिए जेवरा सिरसा की राइसमिलों में खपा रहे है। एक दिन में करीब 90 टन चावल की कालाबाजारी करते है।

दो गुटों विवाद के बाद हुई शिकायत

जानकारी के मुताबिक अमित माझी अपने चार साथियों के साथ मिलकर पीडीएस चावल की कालाबाजारी करने की शुरुआत की। जब अमित के साथियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बार में जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार में चावल तस्करी के मामले में दो गुट  स्क्रीय हो गए। एक गुट ने दूसरे के खिलाफ शिकायत किया है। तब खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जनता की शिकायत मिल रही थी

पूर्व एमआईसी मेंबर जोगिंदर शर्मा ने बताया कि वार्ड के रहवासियों से शिकायत मिल रही थी। मौके के देखने के बाद इसकी शिकायत थाना में किया। इसके बाद खाद्य विभाग को इसकी सूचना दी। खाद्य निरीक्षण मौके पर पहुंचे। कॉपरेटिव चावल 43 बोरी पकड़ाया। बीजेपी के लोग शामिल है या नहीं नाम मुझे नहीं मालूम। हो भी सकते है। कुछ नहीं कहा जा सकता। काम वही है, लेकिन मालिक बदल गए हैं।