Breaking: दंतेवाड़ा की NMDC प्लांट में बड़ा हादसा, चट्टान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, मलबे में दबे कई मजदूर

CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित एनएमडीसी खदान में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एसपी थ्री स्क्रीनिंग खदान में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई और मजदूर मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। स्थानीय प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मलबे में धंसे तीन मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं बाकी मजदूरों की खोजबीन की जा रही है।

नए प्लांट निर्माण का चल रहा कार्य
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर के नजदीक एनएमडीसी का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जहां पर चट्टान काटने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ मजदूर जुटे हुए हैं। चट्टान काटने का कार्य मंगलवार को भी चल रहा था इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया है।