IED ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हुआ भिलाई का जवान, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन, गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

CG PRIME NEWS

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया. शहीद हुए भिलाई के CAF जवान राम आशीष यादव का पार्थिव देह सोमवार को भिलाई सेक्टर 2 स्थित उनके निवास पर पहुंचा. यहां गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, आईजी रोमगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. शहीद का अंतिम संस्कार बलिया स्थित गृहग्राम में किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर सर्चिंग के लिए रही थी. तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए. शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे. वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह जिला मुख्यालय लाया गया.

चल रहा था सड़क निर्माण
नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे. इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान का पैर आ गया. जवान को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.