भाइयों के साथ घर के सामने ही खेल रहा था प्रीतम
बच्चों की आहट नहीं मिली तब मां बाहर देखने आई
कुआं में पानी के ऊपर बच्चा पड़ा था
CG Prime News@भिलाई. नंदिनी थाना अंर्तगत ग्राम गिरहोला में दूधमुंहा बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। वह घर के पास ही कुआं की ओर चला गया। किनारे से लुढ़क कर कुआं में गिर गया। जब उसकी मां घर का काम कर बाहर देखे आई तो मझला बेटा थोड़ी दूर पर खेल रहा था, लेकिन 1 साल 3 महीने का प्रीतम नहीं था। जब उसे खोजनी लगी तो वह कुआं में पानी के ऊपर पड़ा था। गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाले। पुलिस पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना रविवार सुबह 11 बजे ग्राम गिरहोला की है। ईंट भट्टा का व्यवसायी संदीप कुम्हार काम पर गया था। उसके तीनों बेटे मां के साथ घर पर थे। उसकी पत्नी ने 5 वर्षीय और तीन वर्षीय बेटा के भरोसे में दूधमुंह बेटा प्रीतम को छोड़ कर घर का काम करने चली गई। इस बीच बड़ा बेटा गांव की ओर चला गया और दूसरा खेलने में मगन था। दुधमुंहा प्रीतम कुमार खेलते हुए घर के पास कुआं की ओर गया। कुआं के चारों तरफ घेरा नहीं था। इस कारण लुढ़क कर वह कुआं में जा गिरा। कुआं में डूबने से उसकी मौत हो गई। जब उसकी मां को बच्चों की आहट नहीं मिली। तब वह बाहर आई देखी तो बड़ा बच्चा कहीं खेलने गया था। 3 वर्षीय बच्चे से पूछी की प्रीतम कहां है, वह नहीं बता पाया। घबराई प्रीतम की मां पास पड़ोस में ढूंढी, लेकिन नहीं मिला। जब वह कुआं की तरफ देखने गई तो उसे बच्चा कुआं के पानी ऊपर पड़ा था।




