नाबालिग बलौदाबाजार का रहने वाला है
CG Prime News@ भिलाई. उमदा त्रिसंगम चौक के पास बाइक से जा रहे नाबालिग को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। दुर्घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी भेज दिया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र त्रिसंगम चौक के पास की है। नाबालिग युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की पहचान शुरू की गई। उसकी पहचान पुरैना निवासी लक्ष्मण प्रसाद पटेल उर्फ लक्की के रूप में हुई है। वह बाइक से जा रहा था। तभी किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में फरार वाहन की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। परिजन बलौदाबाजार गृहग्राम लेकर कर रवाना हो गए।

