25 वाहन चालक शराब सेवन कर चला रहे थे वाहन, पकड़़ाएं

24 चेकिंग प्वाइंट बनाकर देर रात तक की गई चेकिंग

CG Prime News@भिलाई. यातायात जागरुकता माह के तहत शनिवार देर रात तक ट्रैफिक पुलिस ने प्वांइट बनाकर चोकिंग शुरु की। इस दौरान 25 वाहन चालक शराब के नशे में पकड़ाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान वसूल किए।

टैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि रात के समय सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण ड्रिंक एंड ड्राईव है। इसे कम करने के उद्ेश्य से शराब पीकर वाहन चालाने वालों वाहनों की चेकिंग की। यातायात पुलिस-थाना प्रभारियों ने २४ प्वाइंट बनाकर चेङ्क्षकग शुरू की। ब्रीथ एनेलाइजर मशीन से चेक करने लगे। 25 वाहन चालक शराब के नशे में पकड़े गए। इसमें 6 भारी वाहन चालक, 10 कार चालक, 9 दो पहिया वाहन शामिल है।