हथखोज एरिया की दो कंपनियों की चोरी का खुलासा
CG Prime News@भिलाई. हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में घुसकर लोहा चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हथखोज इंडस्ट्रीयल पार्क स्थित सदगुरु इंजीनियरिंग कंपनी और गुप्ता रिफैक्ट्रीज मिनिरल कंपनी में घुसकर लोहा चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी लुकमान अहमद, साहिल यादव, यशकुमार, संदीप कुमार और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का लोहे के पार्ट्स को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। लोहा चोरी करने वाली गैंग पर एसीसीयू की टीम ने नजर रखना शुरु किया। संदेह पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी संदीप सिंह की पहचान हुई। उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के सूचना पर दो नाबालिग और कबड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें सप्ताहभर की अथक प्रयास के बाद उक्त मामले का खुलासा एसीसीयू की टीम कर सकी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी संदीप सिंह ने अपने साथी आरोपी साहिल यादव, यश कुमार गुप्ता समेत दो नाबािलग के नाम बताए। यह भी स्वीकारा कि मिलकर उक्त कंपनियों में चोरी किया। चोरी के लोहा को कबाड़ी लुकमान अहमद को बेच दिया। एसीसीयू की टीम ने कबाड़ी लुकमान अहमद और आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का लोहा और लोहा काटने वाले औजार को जब्त किया। इसमें वेल्डिंग मशी, ग्राइंडर मशीन, पीतल की गैस, टार्च, रेग्यूलेटर और अन्य बिजली के सामग्री जब्त किया है।
आरोपियों को पकडऩे में इनकी सराहनीय भूमिका
एसीसीयू के एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सगीर खान, आरक्षक अरविंद मिश्रा, रिंकू सोनी, डी प्रकाश, राकेश अन्ना, भावेश पटेल, गुनित निर्मलकर, विक्रांत यदु और भिलाई थाना टीम की सराहनीय भूमिका रही।

