आरक्षक की मां के साथ चेन स्नेचिंग, घर के सामने कर रही थी तुलसी पूजा

बाइक सवार स्नेचर ने दिया वारदात को अंजाम
CG Prime News@Bhilai. चरोदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। घर के सामने बाउंड्री के अंदर महिला तुलसी पूजा कर रही थी। उसी समय बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उसके गले से चेन खींचकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत लिया है।

भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 5:30 बजे की घटना है। हाउसिंग बोर्ड निवासी आरक्षक की मां घर के सामने बाउंड्री के अंदर तुलसी पूजा कर रही थी। उनका ध्यान पूजा में था। इधर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उनके गले में हाथ मारा और सोने की चेन को खींचा। चेन टूट गई। चेन का आधा टुकड़ा जमीन पर गिरा और आधा स्नेचर बदमाश लेकर भाग गए। जानकारी के मुताबिक आरक्षक कुम्हारी थाना में पदस्थ है। फिलहाल अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार चेन स्नेचिंग की घटना से लोग हलाकान है।