धनतेरस पर खरीदी कार, शरारती तत्वों ने लगाई आग

गनिमत इतनी थी कि कार का इश्योर्ड थी

भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत बीती रात घर के कुछ दूरी पर खड़ी कार को शरारती तत्व ने आग लगा दिया, जिससे कार बुरी तरह से जल गई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि धनतेरश पर उसे खरीदा था। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जामुल टीआई केशव राम कोशले ने बताया कि छावनी बस्ती निवासी मनीष सिंह (31वर्ष) ने शिकायत की है कि कार को रात में घर से कुछ दूरी पर खड़ी किया था। सुबह उठा तो देखा कार में आग लग गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। गनिमत इतनी थी कि कार इश्योर्ड थी। गाड़ी मालिक को इश्योरेंस का लाभ मिलेगा।