वैशाली नगर पुलिस को दिया ऑफर, लेकिन इस बार नहीं चली
CG Prime News@भिलाई. दुबई रिर्टन एक साल से पुलिस की नजर में फरार तमंचाबाज रविंद्र प्रसाद उर्फ टकला आखिर पकड़ा ही गया। रामलू चौक में मंहगी गाडियों पर शराब की बोतलें रखकर पार्टी करते समय पुलिस ने दबोच लिया। इस बार थाना के सिपाही दोस्त मुखबिरी नहीं कर पाए। हालांकि पुलिस को देखते ही मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार वफादार वर्दी की चंगुल में फंस गया। मौके पर पहले तो पेट्रोलिंग पुलिस को दबंगई दिखाते हुए वरिष्ठ अधीकारियों से वर्दी उतरवाने की धमकी दी।पर बात नहीं बनी। एक सिपाही के जरिए पांच लाख रुपए का ऑफर दिया। लेकिन वैशाली नगर पेट्रोलिंग टीम के आगे इस बार नहीं चली। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं उसके साथ पकड़ाए एक युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि 8 व 9 सितम्बर की रात करीब 2 बजे टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि लूट और तमंचाबाज फरार आरोपी रविन्द्र प्रसाद उर्फ टकला और दीपक नेपाली रामलू चौक पर गाड़ियों के ऊपर शराब की बोतलें रखकर पार्टी कर रहे है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। नीले रंग की बीएमडब्ल्यू और काली थार में सावर लोग पुलिस की सायरन सुनते ही मौके से भाग गए। अनुमान है कि उन गाडिय़ों में वैशाली नगर का निगरानी और महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के मामले में फरार आरोपी दीपक नेपाली होगा। हलांकि वह भागने में कामयाब रहा, लेकिन आरोपी रविंद्र प्रसाद उर्फ टकला कार में बैठने से पहले पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस के मुताबिक रविंद्र प्रसाद उर्फ टकला के खिलाफ वैशाली नगर थाना में धारा 294, 506, 323, 506, 327, 34 के प्रकरण में आरोपी फरार था। वहीं थाना छावनी में धारा 392 (लूट) के प्रकरण में फरार था।
चर्चा है कि पुलिस को दिया पांच लाख का ऑफर
सूत्रों से जानकारी मिली कि पुलिस की नजर में फरार आरोपी रविन्द्र प्रसाद उर्फ टकला पकड़ाने पर पुलिस पर ही दादागिरी के साथ चमकाने लगा। बड़े अधिकारी से बात कराने की धमकी देने लगा। इसके बाद भी बात नहीं बनी। थाना पहुंचा तो उसके एक वर्दीधारी भाई मिल गए। तब क्या उनके माध्यम से पांच लाख रुपए तक का ऑफर करा दिया। इसके बाद भी बात नहीं बनी।
रविन्द्र टकला दुबई रिटर्न
सूत्रों के मुताबिक आरोपी रविंद्र प्रसाद उर्फ टकला दुबई रिटर्न है। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के संचालक सौरभ चंद्राकर का दोस्त बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके बारे में तफ्तीश करने की कोई कोशिश नहीं की। बता दें पूर्व में प्रशिक्षु आईपीएस ने एसीसीयू की पूरी टीम को फरार आरोपी रविन्द्र प्रसाद और दीपक नेपाली को पकड़ने के लिए भेजा था। उस दौरान रविन्द्र ने सिपाहियों को फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया था।
एक साल से क्यों नहीं पकड़ाया टकला
सूत्रों के मुताबिक रविंद्र उर्फ टकला को एक साल से पुलिस फरार बताती रही, लेकिन दुबई से आने के बाद वैशाली नगर और छावनी थाना क्षेत्र के गली मोहल्ले में मौज उड़ाता रहा। कई बार सिपाहियों के साथ उसे देखा गया। बताया जा रहा है कि सुपेला, छावनी, भट्टी और वैशाली नगर में पदस्थ कुछ सिपाही भी उसके सिपेसालार हैं और अब तक उनकी मेहरबानी से बच रहा था।

