दोस्तों के साथ तालाब गया था बालक
भिलाई. पुरैना भिलाई तीन तालाब में ९ वर्ष का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम पहुंची। बच्चे को पानी से निकाला और पुलिस को सौप दिया।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे भिलाई तीन जागृति चौक पुरैना निवासी आर्यन ध्रुव (9 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ तालाब गया था। वहां से घर नहीं लौटा। घर वालों ने दोपहर में उसकी पतासाजी की। बच्चों से पूछताछ किया। तब पता चला कि तालाब गए थे। परिजन तालाब पहुंचे। देखा तो बच्चे का कपड़ा पड़ा था। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ टीम को शाम 7.10 बजे तक बच्चे के शव को तालाब में खोज लिया। शव पुलिस को सौप दिया।
