CG Prime News@रायपुर. राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझे (Chinese manjha) से एक सात साल के मासूम बच्चे की गर्दन कट गई। मासूम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर हाईकोर्ट ने CG सरकार को जमकर फटकार लगाई है। बच्चे की मौत मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और बड़ा खतरनाक है। प्रतिबंध के नोटिफिकेशन के बावजूद बाजार में चाइनीज मांझा कैसे उपलब्ध हो रहा है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि क्यों इस अधिनियम का पालन नहीं करवाया जा सका, क्या मुआवजा दिया गया है। क्यों राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों घटनाओं पर सरकार के मुख्य सचिव को जवाब तलब किया है। दोनों मामलों को जनहित याचिका मानकर चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डबल बेंच ने सुनवाई की। अब अगली सुनवाई 29 जनवरी 2025 को तय की गई है।
यह है पूरा मामला
टिकरापारा थाना इलाके में धनेश साहू अपने बच्चे पुष्कर साहू के साथ बाइक से रविवार शाम 5 बजे संतोषी नगर से कटोरा तालाब गार्डन घूमने जा रहे थे, तभी पचपेड़ी नाका के पास अचानक एक मांझा बच्चे के गले के पास फंस गया। बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। धनेश ने गाड़ी रोककर जैसे-तैसे मांझे को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता उसे पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज नहीं हो पाया। इसके बाद मेकाहारा ले गए, जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।