Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » महादेव एप: ऑनलाइन सट्टा की वसूली करने पहुंचे सीएएफ जवान समेत 6 गिरफ्तार

महादेव एप: ऑनलाइन सट्टा की वसूली करने पहुंचे सीएएफ जवान समेत 6 गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

वारदात में एक आरोपी नाबालिग भी शामिल

CG Prime News@भिलाई. महादेव एप ऑनलाइन सट्टा संचालन की सूचना पर सीएएफ का जवान समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएसएफ के जवान सत्येन्द्र चौधरी अपने भाई देवेन्द्र चौधरी और चार अन्य के साथ नेहरु नगर वेस्ट एनालॉटिकल सपोट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पहुंचा। दरवाजा का ताला तोड़कर कंपनी के अंदर घुसे और वहां के कर्मचारियों से गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दी। कई लोगों को बेस बल्ला से मारते हुए पैसे की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची। नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 458 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि नेहरु नगर वेस्ट गली-3 क्वाटर 5/4 निवासी एनालॉटिकल सपोट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर कुणाल विश्वास (27 वर्ष) ने शिकायत की है कि वह 11/2 नेहरु नगर वेस्ट स्थिति कंपनी में डाटा इंट्री कार्य करता है। इसके साथ आफिस में कंप्यूटर आपरेटर रैनिश जायसवाल, दीप प्रसाद चलक, शिवनाथ राव, साकेत रामटेके, जोएल एलेक्स, अभिषेक मिश्रा, ईशान जायसवाल और अनिकेत सिंह नाइट ड्यूटी पर थे। कुणाल रात 12 बजे पड़ोस में ही अपने घर चला गया। 11 अगस्त की रात 2 बजे रौनिश ने कुणाल को फोन कर बताया कि ऑफिस का दरवाजा तोड़कर ६ बदमाश अंदर घुस गए है। कुणआल ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस की मदद ली। पुलिस को लेकर ऑफिस पहुंचा। जहां 6 युवक मिलकर आफिर के लड़कों से हाथापाई गाली गलौज कर रहे थे।

सीएएफ का जवान के साथ मौके पर पड़ाए आरोपी

सुपेला पुलिस ने बताया कि डायल 112 की टीम ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों को घेर लिया। सूचना पर सुपेला पेट्रोलिंग टीम को बुलाया गया। मौके पर आरोपी सेक्टर-7 सड़क-30 क्वाटर-5 सीएएफ भिलाई निवासी एसएफ प्रथम बटालियन आरक्षक सत्येन्द्र चौधरी (30 वर्ष), भाई देवेन्द्र चौधरी (21 वर्ष), सुपेला जी वेंकटेश (34 वर्ष), चंद्रहास चौधरी (22 वर्ष), रुपेश थानेकर (19 वर्ष) और एक नाबालिग (16 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

You may also like