पहले दिन 424 लोगों ने तोड़े ट्रैफिक रुल्स

– 250 लोग बिना हेलमेट और 150 से अधिक बिना सीट बेल्ट पकड़ाए

CG Prime News@भिलाई. यातायात सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया, लेकिन शिक्षाधानी के लोगों को कोई असर नहीं हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने अब सख्ती के साथ कार्रवाई शुरु की। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 424 से अधिक लोग पकड़ाए। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान वसूल किया।

ट्रैफिक डीएसपी सतीष कुमार ठाकुर ने बताया कि अब समझाइश का दौर खत्म हो गया। स्कूल, कॉलेज, सामाजिक स्थलों, नेशनल, राज्य मार्गो पर रैली, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक से ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम चलाए। समापन के दिन एलान किया गया था कि दुर्घटना को रोकने अब पुलिस सख्ती दिखाएंगी। जैसे ही विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर जांच शुरु की। 250 लोग बिना हेलमेट पकड़ाए। वहीं 150 लोगों को बिना सीट बेल्ट लगाने गाड़ी चलाते पकड़ा गया। उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की और चालान वसूल किया गया। साथ ही 50 से अधिक संस्थान और विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित करते हुए सूचित किया गया। संस्थान में काम करने वालों को हेलमेट अनिवार्य करें। दुर्घटना होने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।