स्टील व्यापारी के घर चोरी करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सरस्वती नगर थाने और स्पेशल टीम को मिली सफलता

रायपुर. CG Prime news. लॉकडाउन के दौरान टीचर्स कॉलोनी सुंदर विहार में स्टील व्यापारी के घर चोरी की वारदात को रायपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से दो सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। चार अगस्त को सरस्वती नगर थाने में व्यापारी ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यापारी ने टीआई नितेश सिंह को बताया कि वह 2 अगस्त को परिवार के साथ बाहर गया था। चार अगस्त को नौकरानी का फोन आया कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर जब वे शहर लौटे तो घर में सामान चारों ओर बिखरा पड़ा था। चोर बेडरूम में रखे अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात अपने साथ ले गए थे।

चोरी की घटना को एसएसपी अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी मनोज धु्रव और थाना प्रभारी सरस्वती नगर नितेश ठाकुर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। तब जाकर चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल हिमांशु राव, पिता रविशंकर राव, उम्र 21 साल निवासी बड़ा अशोक नगर गुढियारी, प्रकाश साहू, पिता मनहरण साहू उम्र 24 साल निवासी छोटा अशोक नगर गुढियारी, ओम प्रकाश साहू पिता गौकरण साहू उम्र 18 साल निवासी छोटा अशोक नगर गुढियारी, आशीष पटले, पिता मुन्ना लाल पटले उम्र 21 साल निवासी छोटा अशोक नगर गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply