Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » CGPSC परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने मुख्यमंत्री से विधायक देवेन्द्र यादव ने की मुलाकात

CGPSC परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने मुख्यमंत्री से विधायक देवेन्द्र यादव ने की मुलाकात

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. @ CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने मुलाकात की। कोविड-19 संक्रमण पर किए जा रहे प्रयासों से अवगत गराया। इस मौके पर सीजी पीएससी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की।
विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 18 से 21 अक्टूबर को आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की तिथि को पोस्पॉन्ड किया जाए। सीजीपीएससी के सचिव द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर 2020 को आयोजित है, लेकिन कोविड 19 संक्रमण के इस दौर में लगातार मरीज बढ़ रहे है। स्थिति बहुत भयावह है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन करना भयावह स्थिति निर्मित कर सकता है। परीक्षार्थी व परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी करने वाले सभी कोरोना संक्रमित हो सकते है। मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने पत्र पर अमल करने आश्वासन दिया है।

ad

You may also like

Leave a Comment