Home » Archives for April 2025 » Page 20
Monthly Archives

April 2025

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी व पहली पत्नी के चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। देर रात दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने दूसरी शादी की थी। करीब तीन वर्ष साल पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। लक्ष्मण माझी पहली पत्नी का चाचा था। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल मनोज माझी गांव के ही बिफन माझी के साथ लकड़ी काटने जंगल गया था। देर शाम दोनों घर लौटे। इस दौरान मनोज माझी घर में पहुंचा तो कमरे में उसकी पत्नी गांव के ही लक्ष्मण माझी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। पत्नी को इस हाल में देख वह अपना आपा खो बैठा और टांगी से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी गांव में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मनोज मांझी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मनोज मांझी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।

जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जो आदमी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है, कि आखिर मानवता जा कहां रही है? दरअसल नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने 7 महीने के बच्चे को जन्म दिया। लेकिन डर से उसने बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया। बता दें यहा मामला बगीचा थाना इलाके का है।

Jashpur News: इस हालत मे मिला नवजात बच्चे का शव

मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना इलाके में 31 मार्च को राजपुरी नदी किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। राहगीर रोने की आवाज सुनकर पास पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान खून से लथपथ बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

ओरापी के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी एक नाबालिग लड़की खुद थाने पहुंची। पूरी घटना का खुलासा किया। उसने बताया कि डुमरटोली निवासी 26 साल का रितेश तिग्गा पिछले 3 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दिया, फिर डर की वजह से झाड़ियों में फेंक दिया।

बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि, नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी रितेश तिग्गा के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जांजगीर-चांपा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मानव तस्करी या रेप जैसे घटना की खबर सुनने को मिलती है। इसी कड़ी में एक बार फिर चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने धर पकड़ा है। बता दें कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिली सटीक जानकारी के आधार पर की गई है।

Crime News: आरोपी की पहचान

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल मनहर नाम से है, जो कामता गांव, थाना शिवरीनारायण का रहने वाला है। NCRB द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया था जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय स्तर पर की गई थी। इसके बाद जिले की पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर

सूचना मिलने के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(B) और पॉक्सो एक्ट की धारा 14(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24×7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखता है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, विशेषकर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड किया जाता है, तो उसकी जानकारी संबंधित राज्य या थाना पुलिस को भेजी जाती है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाती है।

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद मरीजों को किसी तरह की कोई सुविधा उपल्ब्ध नहीं हो पा रही है। सरकारी असुविधा के चलते एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें एक गर्भवती महिला की जान चले गई, जिसका दोषी परिजनों ने सरकारी सिस्टम पर लगाया है।

महिला और उसके बच्चे की मौत

दरअसल, गर्भवती को अपने दूसरे बच्चे की खुशियां नसीब हो पाती इसके पूर्व ही लचर सिस्टम ने न सिर्फ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान ले ली, बल्कि उसकी भी मौत हो गई। यह पूरी घटना दुर्ग जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर में रहने वाली ममता यादव को उनके पति विजय यादव और परिजनों ने 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में प्रसव के लिए भर्ती करवाया था।

3 अप्रैल को उसका सीजर करने के लिए ओटी ले जाया गया, लेकिन शरीर ठीक से निश्चेत नहीं हो पाने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया। इसके बाद 4 अप्रैल को फिर सीजर करने के लिए निश्चेतना का इंजेक्शन दिया गया। स्पाइनल एनेस्थिया देने के 20 मिनट बाद ही गर्भवती की तबीयत बिगड़ने लगी और गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

102 से भी नहीं मिली मदद

प्रसूता को जिस महतारी एक्सप्रेस 102 से जिला असपताल भेजा गया, उसमें न कोई मेडिकल स्टॉफ था और न ही उसमें ऑक्सीजन की सुविधा थी। ऐसे में गंभीर अवस्था में गर्भवती जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल दुर्ग के 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को काफी नाजुक बताया। महिला का हार्ट बिट और पल्स लगभग ना के बराबर रह गया था।

संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग

ICU में इलाज के कुछ देर बाद ही गर्भवती की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गर्भवती के परिजन आक्रोशित है और उन्होंने सरकारी सिस्टम को दोषी माना है। परिजनों का आरोप है कि उतई अस्पताल में उनका ठीक से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने कहा कि डॉ नरेंद्र गोलन सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों और महतारी एक्सप्रेस के संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। परिजनों ने मृतका को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

रायपुर। Rape News: राजधानी रायपुर क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस की प्यास बुझाई है। आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। फिलहाल इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई निवासी पीड़िता ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, अगस्त 2024 में उसकी मुलाकात भगवान यादव से ट्रेवलिंग के दौरान टाटीबंध चौक रायपुर में हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी। देखते ही देखते दोनों की दोस्ती हुई। दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और बोला मैं तुम्हें अपनी पत्नी बनाकर रखूंगा। पीड़िता उसकी मीठी-मीठी बातों में भरोसा कर फंस गई।

Baby मैं तुमसे शादी करूंगा… होटल ले जाकर कई दिनों तक युवती से किया दुष्कर्म, मिटाता रहा हवस की प्यास…

होटल में बेटी के जिस्म को नोंचा

इसी बीच प्यार का फायदा उठाकर आरोपी युवक उसे आजाद चौक क्षेत्र के रामसागर पारा के एक होटल ले कर गया। 16 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच उसने कई बार पीड़िता से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद भगवान यादव शादी करने से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को रेप के मामले में जेल भेजा गया है।

नाबालिग लड़की से तेलंगाना में रेप की कोशिश

बता दें कि इससे पहले बीजापुर जिले की एक नाबालिग लड़की से तेलंगाना में रेप की कोशिश हुई है। कुछ दिन पहले ही करीब 15-16 साल की नाबालिग अन्य ग्रामीणों के साथ मजदूरी करने और मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना के मुलुगु जिले गई थी। वहां के एक BJP नेता के खेत में ही काम कर रही थी। सोमवार की शाम युवक इसे खेत से डेरा छोड़ने अपनी गाड़ी से लेकर जा रहा था। ये दोनों अकेले थे। मौके का फायदा उठाकर युवक ने रेप की कोशिश की। बैड टच किया। वारदात से सहमी बच्ची किसी तरह से वहां से भाग निकली।

ऑनलाइन गिरफ्तारी का दिखाया डर

भिलाई। सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की गिरफ्तारी का डर दिखाकर बीएसपी (BSP) से सेवानिवृत्त एजीएम गोवर्धन लाल धुरंधर से साइबर ठगों ने 15 लाख 74 रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और डर के माहौल में फंसाकर उनकी राष्ट्रीय बचत पत्र तोड़वा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (BSP’s retired AGM was under digital arrest for 9 days due to fear of CBI-ED, cyber fraud of Rs 15 lakh)

ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि उमरपोटी बेदांतनगर निवासी गोवर्धन लाल को 26 मार्च दोपहर करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को ट्राई (TRAI) अधिकारी रितेश राव बताया और कहा कि गोवर्धन के नाम से मुंबई में एक सिम कार्ड एक्टिव हुआ है, जिससे करीब 7 करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है। caller ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी और मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है और उन्हें दो घंटे के भीतर मुंबई पहुंचना होगा, वरना गिरफ्तारी तय है।

डर की वजह से तो के जाल में फंसे एजीएम

Police ने बताया कि डर के मारे गोवर्धन ठगों के जाल में फंस गए। उन्हें वीडियो कॉल के जरिए नकली सीबीआई, ईडी और कोर्ट अधिकारियों को दिखाया गया, जिससे वह और ज्यादा घबरा गए। 26 मार्च से 4 अप्रैल तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस दौरान उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया और मोबाइल पर लगातार निगरानी की जाती रही।

3 अप्रैल को राष्ट्रीय बचत पत्र को तुड़वाया

3 अप्रैल को गोवर्धन ने भिलाई एसबीआई ब्रांच जाकर अपनी राष्ट्रीय बचत पत्र को तोड़वाया और ठगों द्वारा दिए गए खाते में आरटीजीएस के जरिए 15 लाख 74 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें धमकी दी गई कि इस पूरी घटना की जानकारी किसी को न दें।

फाइनेंशियल सलाहकार ने बताया साइबर ठगी के हुए शिकार

जब गोवर्धन ने इस बारे में अपने बेटे और फाइनेंशियल सलाहकार को बताया, तब उन्हें समझ आया कि यह एक साइबर ठगी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और थाने पहुंचकर एफआईआर करवाई।

पुलिस के अनुसार, यह मामला हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का है, जिसमें पीड़ित को पूरी तरह मानसिक दबाव में रखकर धन की उगाही की गई। पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

बलौदाबाजार। शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर मासूम बच्चों से शराबी बिकवाने के मामले में पुलिस ने शराब दुकान के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा बाजार थाने का है। मैनेजर मासूम बचपन को बर्बाद करने का कामनकर रहा था। यहां एक शराब दुकान का कर्मचारी नाबालिक छोटे मासूम बच्चे से शराब बिकवा रहा था।बलौदाबाजार जिले से शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मैनेजर एक नाबालिग से शराब बिकवा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत इस तरह की पहली गिरफ्तारी की है।

हर पौवा पर 20 रूपए

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि, आरोपी रोहन टंडन ने 29 मार्च 2025 को उसे शराब बेचने के लिए दी थी, जिसके बदले प्रत्येक पौवा बेचने पर 20 रुपये मेहनताना मिलता था।आरोपी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने नाबालिग को पैसे का लालच देकर अवैध काम में लगाया था। Liquor supply by child मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपरा ध स्वीकार कर लिया।

जगदलपुर। bastar जनजातीय परंपराओं, लोक कला और सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक बस्तर पंडुम 2025 दंतेवाड़ा में भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में बस्तर पण्डुम को अगले वर्ष से राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर के आदिवासी जिलों के कलाकारों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा, और बस्तर की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहयोग करेंगे, उन्हें “नक्सली मुक्त गांव” घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि ग्राम सभा कर गांवों को सरेंडर की प्रक्रिया में आगे लाएं।

Amit Shah in bastar आराध्य देवताओं को नमन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम उत्सव में अपने उद्बोधन में जनजातीय आराध्य देवताओं को नमन किया। साथ ही महाराजा प्रवीर चंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक न्याय के Amit Shah in bastar प्रतीक बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जीवन समर्पित कर दिया।

47000 कलाकारों की भागीदारी

उन्होंने कहा कि बस्तर पण्डुम में 1850 ग्राम पंचायतों, 12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों, और एक नगर पालिका के कुल 47000 कलाकारों ने भाग लिया। यह उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक चला और इस वर्ष 7 श्रेणियों में आयोजित किया गया। अगले वर्ष इसे 12 श्रेणियों में विस्तारित किया जाएगा।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर की बोलियां, वाद्य यंत्र, भजन और परंपराएं केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं। Amit Shah in bastar उन्होंने कहा कि इन्हें संरक्षित रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

कोरबा। तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का कलेक्टर ने तबादला कर दिया है। एक साथ 125 पटवारियों का स्थानान्तरण किया गया है। उन्हें एक हल्के से दूसरे हल्के में भेजा गया है। कई पटवारियों को एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, कलेक्टर अजीत बसंत ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। उन्होंने तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों कुल 125 पटवारियों का स्थानान्तरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

यहां देखें पूरी List

Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List

बस्तर पंडुम में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहल पलट गई। इस भीषण हादसे में पिकअप में सवार लगभग 30 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई गई है। (Road accident) वहीं घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि यह घटना कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार क्षेत्र की है।

जनता को दिया लाभ लालच

वहीं इस घटना पर आदिवासी समाज क्रोध में आकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि जो जनप्रतिनिधि ले जा रहा था और जो-जो अधिकारी शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर रिपोर्ट होना चाहिए।

उनका यह भी कहना है कि जिसका परिवार खत्म हुआ उसकी जिंदगी वापस नहीं मिलेगी। पुनः एक बार सभी सोच के देखे कोई अपना घर का ही सदस्य होता तो कितना तकलीफ होता।  इसी लिए इस प्रकार के से FIR हो ताकि आगामी समय में जो-जो अधिकारी इस प्रकार से सरकार के आयोजन को सफल बनाने हमारे लोगों को लोभ लालच दे कर लाते हैं। उन्हें इस बात का हमेशा ध्यान रहेगा।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप के फलते-फूलते बाजार को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है। बता दें कि इस महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के चलते छत्तीसगढ़ में अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें आम लोगों से लेकर पुलिस विभाग और अधिकारी भी संलिप्त हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।

हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने राज्य सरकार, गृह विभाग और केंद्र सरकार को शपथपत्र से हलफनामा दाखिल कर जवाब मांगा है, इसमें महादेव ऐप उजागर होने के बाद अब तक कितने अन्य एप्स पर एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। वहीं एक सक्रिय सट्टा एप को भी याचिका में शामिल किया गया है।

सट्टा एप को लेकर याचिका रायपुर निवासी सुनील नामदेव ने अधिवक्ता अमृतो दास के माध्यम से दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कई सट्टा एप्स आज भी सक्रिय हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सक्रिय एप्स को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर कोर्ट ने जताई चिंता

Mahadev Satta App: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि लोग अब मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से पैसा कमाना चाह रहे हैं, जो समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है। कोर्ट ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि वैध और अवैध के बीच की रेखा टूटनी नहीं चाहिए।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में आईपीएल जैसे क्रिकेट के आयोजनों के दौरान सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर भी चिंता जताई गई है। इसके साथ ही निगरानी के लिए एक स्थायी तंत्र बनाए जाने की मांग भी की गई है। हाई कोर्ट ने कहा कि जिन एप्स पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें तुरंत चिन्हित किया जाए।

बलौदाबाजार। Baloda Bazaar farmer beaten up video: जिले में राइस मिल के मालिक ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक, किसान को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले राइस मिल संचालक हैं और किसान पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए किसान के साथ मारपीट की है। घटना हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा का है।

डांस कर लौट रहा था किसान

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किसान 1 अप्रैल देर रात डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल, राइस मिल के मुंशी शत्रुहन नौरंगा और खिलौरा के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू ने किसान को उठाकर मुंशी के घर ले गए। वीडियो में किसान पर चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार 15-20 मिनट तक 4-5 लोग उसे मारते रहे। किसान अपने बचाव में कह रहा है कि उसे एक बार में ही पूरा मार डालो। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।

मरा समझकर भागे आरोपी

बता दें कि मारपीट में पूर्व सरपंच देव नारायण साहू और राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल भी शामिल थे। किसान को लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा गया। जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ, तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।

जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राइस मिल बनाने के लिए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने से जुड़ा है। दस्तावेजों में तकरीबन 30 डिसमिल से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जे की बात सामने आई। ऐसे में सरपंच अनिता कुंभ वर्मा का कहना था कि सीमांकन तक मिल निर्माण पर रोक रहे। सरपंच के मुताबिक, मिल मालिक रौनक अग्रवाल ने पंचायत की आपत्ति के बाद भी निर्माण जारी रखा था।

इसलिए हुई दुश्मनी

बताया जा रहा है कि किसान खोरबाहरा जायसवाल सरपंच के पति के खास परिचित हैं। गांव के सयाने भी हैं। ऐसे में वे गांव के मुद्दों पर उनसे सलाह-मशवरा करते रहते हैं। इसी बात पर आरोपी ने आशंका जताई कि जमीन पर अवैध कब्जे का पोल खुलने के पीछे उसे खोरबाहरा का हाथ लग रहा था। इसी द्वेष में उसने 1 अप्रैल की रात खोरबाहरा जायसवाल को रात करीब 12:30 बजे मिल मालिक के मुंशी शत्रुघ्न नौरंगे उसे स्कूटी पर अपने घर ले गए। वहां मिल मालिक रौनक अग्रवाल, पूर्व सरपंच देवनारायण साहू, शत्रुघ्न नौरंगे और उनके भाई गोरेलाल नारंग ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों में आक्रोश

इधर, घटना से ग्रामीणों में खासा रोष है। ब्लॉक कांग्रेस सुहेला के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने गांववालों के समर्थन में राइस मिल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि मारपीट के (Baloda Bazaar farmer beaten up video) मामले में पीड़ित परिवार जब हथबंद थाने गया, तो उन्हें भगा दिया गया। तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवार ने एसएसपी विजय अग्रवाल से शिकायत हुई है।