Home » Archives for March 2025 » Page 13
Monthly Archives

March 2025

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं को पायलट बनने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने NCC कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिला है, जहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब जैसी फसलों की खेती की जाती है।

1 महीने चलेगी NCC ट्रेनिंग

जिले में 7 मार्च से हर सुबह छोटे विमान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगडीह हवाई पट्टी से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के 100 चयनित कैडेट्स को हल्के विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहली बार रायपुर के बाहर जशपुर जिले में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को विमान उड़ाने की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, जो लगभग एक माह तक चलेगी।

ट्विन-सीटर SW-80 विमान

आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के दौरान 1000 फीट तक ही उड़ान संचालित की जा रही है। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है। एनसीसी के एयर विंग के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में अच्छे ग्रेडिंग से उत्तीर्ण होने वाले कैडेट्स सीधे एयर फोर्स के इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

जिले में पहली बार ट्रेनिंग

जशपुर जिले में इस तरह का यह पहला NCC प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिससे स्थानीय युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से जशपुर के युवाओं को न सिर्फ उड़ान भरने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपने सपनों को साकार भी कर सकेंगे।

बिलासपुर। Accident in cg girl dead कोटा के ग्राम कुसुमखेड़ा में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी पाव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। साक्षी ग्राम लुफा में अपने पिता शिवमहराज पाव के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी मां रामकली पाव उसे नाना के घर कुसुमखेड़ा छोड़ गई थी।

होली खेल रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे साक्षी अपने सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी दुर्गेश खैरवार अपनी बाइक (क्र. CG 10 BM 2069) को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वहां से गुजरा और साक्षी को टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्ची के मामा मुकेश कुमार पाव करीब 100 मीटर दूर अन्य ग्रामीणों के साथ होली के फाग गीत गा रहे थे।

नहीं बच पाई मासूम

हादसे के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के यूनिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गमगीन परिजन शव को लेकर गांव लौटे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी बेलगहना पुलिस ने बाइक चालक दुर्गेश खैरवार के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

कोरबा। stone pelting on police यहां 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों ने छिपकर पथराव कर दिया। इस हमले में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। बालको चेक पोस्ट लाल घाट में बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर आने-जाने वालों का रास्ता रोक रहे हैं।

छुपकर चलाए पत्थर

इस सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने अचानक उन पर पथराव शुरू कर दिया। उस समय वाहन में केवल चालक और एक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाते हुए तुरंत बालको थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जब चालक और पुलिसकर्मी सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने लगे, तो उन पर फिर से पथराव किया गया। गनीमत रही कि वे इस हमले में सुरक्षित रहे।

इलाके में फैल गई दहशत

राहगीरों ने बताया कि उस समय रास्ते से गुजर रहे बाइक सवारों पर पहले पत्थर फेंके गए, जिससे वे डरकर वहां से भाग गए। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे राहगीरों को रुकना पड़ा और उन पर झाड़ियों से लगातार पथराव होने लगा। इस घटना से रातभर इलाके में दहशत का माहौल बना रहा और लोग काफी परेशान रहे। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में नाली में दो युवकों का शव मिला है। जिसमें से एक मृत युवक की पहचान हो गई। वहीं दूसरे युवक की दो दिन बाद भी पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने उसका कफन दफन कर दिया। पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक की मौत शराब के नशे में नाली में गिरने से हुई है।

सफाई कर्मचारी के रूप में हुई पहचान

पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी का है। यहां नाले में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने पहचान की तो उसकी पहचान मोहन देशमुख पिता पुनीत देशमुख (35 साल) के रूप में हुई। मोहन मॉडल टाउन जुनवानी का रहने वाला है। वो आदतन शराबी है। होली के दूसरे दिन मृत युवक की मां को सूचना मिली एक युवक की लाश नाले में पड़ी मिली है। घर के लोग जब उसे देखने पहुंचे तो उसकी पहचान मोहन देशमुख के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की मां ने बताया कि मोहन नाली साफ सफाई, हेल्परी का काम करता था। वो पिछले दस दिनों से लापता था। वो पहले भी कई बार इसी तरह घर से कई दिनों तक बाहर रहता था और शराब के नशे में पड़ा रहता था। उसकी शराब पीने की लत के चलते ही मां ने उसकी शादी नहीं की थी।

हथखोज में मिले शव की नहीं हुई पहचान

भिलाई तीन पुलिस को हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में जियो पंप के पास नाले में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। कई लोगों से पूछताछ और पहचान कराने के बाद भी जब उसकी पहचान नहीं हुई और शव डिकंपोज होने लगा तो पुलिस ने रविवार को उसके शव को दफना दिया।

cg prime news

CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में ढुकू प्रथा के तहत दो साल से लिव-इन में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई गांव का है। जहां प्रेमी के पिटाई से घायल प्रेमिका की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रेमी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम सूरजमनिया (33) है, जो सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की रहने वाली थी। वहीं आरोपी प्रेमी का नाम नारायण सिंह (33) है, जो कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी है।

बेटी का नहीं कराया इलाज

परिजनों ने बताया कि नारायण ने बेटी का इलाज भी नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण सूरजमनिया की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद सूरजमनिया ने मां को मारपीट की जानकारी दी। मां रजमनिया ने 4 दिन पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सूरजमनिया की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

केस डायरी भेजी

अंबिकापुर एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस सहायता केंद्र में परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामले की केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

दरअसल, दोनों प्रेमी प्रेमिका ढुकू प्रथा के तहत पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन प्रेमी ने शराब के नशे में धुत रहता था। प्रेमिका से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर प्रेमिका अपने गांव आ गई थी। एक महीने पहले प्रेमी नारायण युवती के घर आया। इस दौरान उसने सूरजमनिया को भरोसा दिलाया कि अब वह उसके साथ मारपीट नहीं करेगा। समझाइश के बाद सूरजमनिया को लेकर वापस कोरिया चला गया।1 हफ्ते पहले नारायण फिर शराब पीकर घर पहुंचा। उसने सूरजमनिया से मारपीट की, जिससे सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रविवार को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने अंतिम सांस ली। भाजपा नेत्री की 22 वर्षीय बेटी की तेज रफ्तार कार होली के दिन डिवाइडर से टकराकर भयंकर हादसे की शिकार हो गई थी। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार उसके तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

CG PRIME NEWS

भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रविवार को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने अंतिम सांस ली।

सीएम ने जताया शोक

मृतिका ऋचा कौशिक (22) होली के दिन अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा गई थी। वहां ढाबा से खाना खाकर वे लौट रहे थे। इसी दौरान कार हादसे की शिकार की हो गई। ऋचा की मौत पर सीएम साय समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। यह भीषण हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार हवा में उछली और 5 बार पलटी। युवती कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जमीन पर गिरती भी दिख रही है।

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल, हादसा 14 मार्च की दोपहर 3 बजे का है। जब वह अपने 3 दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा ढाबा खाना खाने के लिए गई थी। वहां उन्होंने पार्टी की और वहां खाना खाया, फिर वहां से वापस भिलाई के लिए निकले थे। नागपुर से रायपुर जाने वाले हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई। इस दौरान कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऋचा कौशिक को काफी ज्यादा चोट आई। उसे सीधे रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

3 घायल आरोग्यम अस्पताल में भर्ती

इलाज के दौरान ही ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कार सवार ऋचा कौशिक के 3 दोस्तों को भी दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे में क्राइम एएसपी गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं।

 

 

cg prime news

CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ में होली के दूसरे दिन दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Road accident in koriya) में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोनहत के कटगोड़ी के पास शनिवार देर रात को हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।

इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मौत

रोहित चौधरी, निवासी ग्राम मधला
राहुल पनिका, निवासी ग्राम घुघरा
अमित प्रजापति, निवासी ग्राम कछार
कृष्णा यादव, निवासी ग्राम कछार

सोनहत थाना पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। वहीं हादसे में घायल एक युवक रोहित चेरवा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

एक बाइक में 3 लोग थे सवार

कोरिया जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 2 अलग-अलग बाइक में सवार होकर 5 लोग बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक आमने सामने टकरा गई। एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें से चार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक का उपचार जारी है।

भिलाई में विधायक के दामाद की मौत

भिलाई में शुक्रवार देर रात झारखंड के एक विधायक के दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र सिंह बिहार का रहने वाला था। वह बाइक से आ रहा था इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार को होगी न्यायालय पेशी

रायपुर। होली के दौरान शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रायपुर पुलिस (Raipur police) ने कड़ी कार्रवाई की। 13 और 14 मार्च को मनाए गए होली पर्व के दौरान शहर में शांति और सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 329 वाहनों को जप्त किया गया, जिनमें से 78 वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए और उनके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्यवाही की गई। (Raipur police strictness on Holi: 329 vehicles seized, 78 drivers found drunk)

डॉ. लाल उमेद सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में शहर के 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। इस अभियान में यातायात पुलिस और जिले के विभिन्न थाना पुलिस बल शामिल थे।

तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई

चेकिंग अभियान के दौरान 251 वाहन चालकों पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के कारण कार्यवाही की गई और उनके वाहन जप्त कर लिए गए। वहीं, 78 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन भी जप्त कर लिए गए।

सोमवार को होगी न्यायालय में पेशी

नशे की हालत में पकड़े गए 78 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और होली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें।

दमकल जवानों पूरे मार्केट में आग फैलने से रोक

दुर्ग| बीती रात करीब 2 बजे दुर्ग के शनिचरी मार्केट (Shanichari market of Durg) स्थित ब्राह्मण पारा में तीन दुकानों में अचानक भीषण आग (fire) लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी। (Huge fire in Shanichari market of Durg, soldiers bravely saved many shops)

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो राशन दुकान और एक जूता चप्पल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली, तत्काल चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना की। अग्निशमन प्रभारी रूपराम टंडन और प्रवीण बारा के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने बड़ी मुस्तैदी से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दल प्रभारी भगवती बंजारे, शरद मेंश्राम और घनश्याम यादव के साथ फायरमैन उमाशंकर, नरोत्तम टंडन, संतोष मढ़रिया, राम सिंह, योगेश्वर, शारदा प्रसाद, राजू लाल, हीरामन, अवतार सिंह और रमेश साहू ने बिना समय गंवाए जलती दुकानों के भीतर घुसकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

दमकल टीम की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों तक फैलने का खतरा था। दमकल टीम ने पूरी ताकत झोंकते हुए चार टैंकर पानी का उपयोग कर आग को बढ़ने से रोका। 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही।

आग का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से यह आग लगी होगी। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि यदि दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंचते, तो यह आग पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले सकती थी।

स्थानीय लोग बोले – “दमकल कर्मियों का शुक्रिया!”

आग पर काबू पाने के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और अग्निशमन कर्मियों का आभार जताया। एक व्यापारी ने कहा, “अगर दमकल विभाग समय पर नहीं आता, तो हमारी दुकानों का बचना नामुमकिन था।”

इस बहादुरी भरे रेस्क्यू ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि दुर्ग की अग्निशमन टीम मुसीबत के समय किसी भी हाल में पीछे नहीं हटती।

सेक्टर – 6 अक्षय पत्र हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रांगण में आयोजन

भिलाई| हरे कृष्णा मूवमेंट, सेक्टर-6 अक्षय पात्र प्रांगण में भव्य रूप से श्री गौर पूर्णिमा एवं होली महोत्सव (holi festival) का आयोजन किया गया। यह शुभ दिन भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव की पावन तिथि के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्तों ने संकीर्तन, अभिषेक, आरती, पालकी उत्सव और फूलों की होली का आनंद लिया।

गौर पूर्णिमा – हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ

सेक्टर 6 अक्षय पत्र कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष व्योमपाद दास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं इस कलियुग में हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का प्रचार करने के लिए चैतन्य महाप्रभु के रूप में अवतरित हुए थे। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से पुष्पों एवं रंग-बिरंगे प्रकाश से सजाया गया। भगवान श्री राधा-कृष्ण एवं निताई-गौरांग का विशेष दिव्य अलंकरण किया गया।

कीर्तन, अभिषेक एवं दिव्य आरती से गूंज उठा मंदिर परिसर

संध्या 6:30 बजे महोत्सव की शुरुआत संध्या आरती एवं संकीर्तन से हुई। भक्तों के सामूहिक हरिनाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात भगवान निताई-गौरांग का दिव्य अभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से भगवान का स्नान कराया गया।

फूलों और रंगों की होली ने भक्तों को किया आनंदित

महाआरती के उपरांत भगवान की दिव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तगण कीर्तन करते हुए झूम उठे। तत्पश्चात फूलों की होली और रंगों की होली का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भक्तिरस में सराबोर होकर एक-दूसरे पर प्रेमपूर्वक फूल एवं प्राकृतिक रंगों की बौछार की। पूरा मंदिर परिसर आनंद और उल्लास से भर गया।

भक्तों में बंटा महाप्रसाद

महोत्सव के अंत में सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान के प्रसाद का आनंद लिया और गौर पूर्णिमा का यह पावन पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ।

भिलाई . ट्विनसिटी में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स की होली की शुरुआत तो कई दिन पहले ही हो गई। होली के मौके पर रंगों से सजी ऐसी ही एक शानदार शाम गुरुवार को रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के लिए विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूरी तरह से हर्बल रंगों की इस होली में फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेलकर उत्सव की शुरुआत हो गई।

फैकल्टी ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले राधा रानी और भगवान कृष्ण पर गुलाल चढ़ाया। इसके बाद रंगों की फुलकारी में सभी मग्न हो गए। गहरें रंगों की यह शाम यादगार बन गई। फैकल्टीज ने एक-दूसरे पर गुलाल बम फेकें। एक दूसरे को पिचकारी और गीले रंगों ने सराबोर कर दिया। ढोल मृदंग और मजीरे की थाम भी रूंगटा कैंपस में शानदार अहसास करा रही थी। सभी अपने सार्थियों को इस होली दिल खोलकर रंगों को अपनाने की अपील करते दिख रहे थे। रूंगटा परिवार के मुखिया चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, डॉ. सौरभ रूंगटा और तमाम ग्रुप डायरेक्टर्स ने भी इस होली में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी निभाई और फैकल्टीज के साथ जमकर होली खेली।

फाग गीतों से गूंजा आर-1 कैंपस

कॉलेज के डीन ईसीएस डॉ. सत्यधर्म भारती ने बताया कि, रूंगटा कैंपस में खेली गई होली का उल्लास केवल रंगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भजन-कीर्तन और फाग गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को रंगमय बना दिया। सभी ने आज बिरज में होली रे रसिया और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे पारंपरिक फाग गीत गाए। इस मौके पर सभी फैकल्टीज ने होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। रंग बिरंगे गुलाल के बीच सभी ने इस होली मिलन कार्यक्रम को खूब पसंद किया। कैंपस की इस खास होली में फैकल्टीज ने कई सारे गेम्स भी खेले।

होली के पकवान बने खास

रूंगटा कैंपस के इस होली मिलन कार्यक्रम में फैकल्टीज ने भाग लिया और अपने सार्थियों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर सभी के लिए ठंडाई का इंतजाम भी रखा गया था। कार्यक्रम में बिखर रहे रंगो के बीच सभी के लिए होली स्पेशल स्वल्पाहर की व्यवस्था भी की गई। इसमें दही बड़े, कचौडिय़ां, गुजिया, रसगुल्ला, भजिए, चाट पकौड़े आदि शामिल रहे। सभी ने इन होली स्पेशल पकवानों का खूब लुत्फ उठाया।

एकता का संदेश देती होली

चेयरमैन संतोष रूंगटा ने संदेश दिया कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि अन्याय के अंत और धर्म की स्थापना का पर्व है। यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता को मजबूत करता है। इसी उद्देश्य से होली के दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमपूर्वक रंग खेलते हैं।

बॉलीवुड डेस्क। Song controversy जाने-माने गायक कैलाश खेर को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गायक के ख‍िलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उन्‍होंने भगवान श‍िव पर ‘बबम बम’ गाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह गाना कैलाश के ‘कैलासा झूमो रे’ एल्‍बम से है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था।

कैलाश पर लगे थे ये आरोप

लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने कैलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायक में कहा गया था कि गायक ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि भगवान शिव पर आधारित गाने ‘बबम बम’ में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया है। गायक के ख‍िलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A और 298 के तहत धार्मिक भावनाओं का अपमान मामला दर्ज किया गया था।

केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था- अदालात

जस्‍ट‍िस भारती डांगरे और जस्‍ट‍िस श्‍याम चांडक की पीठ ने कहा, कैलाश खेर की ओर से किसी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। उन्‍होंने केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था। हर वह काम जो लोगों के एक वर्ग को नापसंद हो सकता है, जरूरी नहीं कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। बता दें कि कैलाश को ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’, ‘सैय्यां’ और अन्य गानों के लिए जाना जाता है।