Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

by CG Prime News
0 comments
cgprimenews
  • मुख्यमंत्री और मंत्रियों की गाड़ी भी शिकार भिलाई। छत्तीसगढ़ में सड़क पर अतिक्रमण और सड़क पर जानवरों का होना आम बात है। आम लोगों की बात छोड़ दीजिए, खास लोग भी इससे बच नहीं पाते हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों की गाड़ियां भी हादसे का शिकार हो चुकी है।

हाईकोर्ट ले चुकी है संज्ञान

प्रदेश की सड़कों को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट संज्ञान ले चुका है। कई जनहित याचिकाओं की सुनवाई पर सरकार को बुलाया जा चुका है। इसे लेकर के छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल पुलिस ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया था और यह कहा था कि सड़कों पर से जल्द ही मवेशियों को हटाया जाएगा। 10 जुलाई 2025 को एक बार फिर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने स्वतः संज्ञान लिया था।

सरकार का काम कोर्ट करेगी तो यह सही बात नहीं

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने कहा था कि सड़कों की जो हालात है और जिस तरीके से मवेशी सड़क पर हैं सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है, जितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं उनकी जो स्थिति है वह भी दयनीय है। सरकार का काम अगर कोर्ट करेगी तो यह बात ठीक नहीं है। इस बात उन्होंने एडवोकेट जनरल को बुलाकर पूरे मामले को देखने के लिए कहा। यह भी कहा कि, सड़कों के निर्माण पर सरकार को ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

You may also like