छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 15 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23 हजार के पार

रायपुर.CG Prime News@छत्तीसगढ़ में कोरोना अब कहर बनकर टूट रहा है। प्रदेश में मंगलवार को रेकॉर्ड 1287 नए मरीज मिले हैं। वहीं 15 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। मरने वालों में दुर्ग ,रायपुर, राजनांदगांव और गरियाबंद जिले के निवासी शामिल है। कोविड संक्रमण राजभवन पहुंच गया है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में राज्यपाल के सचिव आईएएस सोनमणि बोरा कोविड पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक चार आईएएस कोरेाना संक्रमित हो चुके हैं। श्रममंत्री शिव डहरिया के एक निज सहायक और मछली पालन विभाग के उच्चअधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

नंदकुमार साय कोरोना पॉजिटिव
भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय व उनके परिजन कोविड पॉजिटिव मिले हैं। साय के अलावा उनका एक पीएसओ भी संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 221 लोगों की मौत हुई है। वहीं संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 23,341 पहुंच गया है। दुर्ग जिले में कोरोना अब कहर बनकर टूट रहा है। मंगलवार को जिले में 107 पॉजिटिव नए मरीज मिले। वहीं चार लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई। सीएम के निर्वाचन क्षेत्र पााटन में भी करीब 15 मरीज मिले हैं। जिले के चार अलग-अलग अस्पतालें में चार संक्रमितों की मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है।

Leave a Reply