@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग में बाइक पर जा रहे दो युवकों को साइड मांगने पर जमकर मारपीट और साथियों के साथ मिलकर प्राणघातक हमला करने वाले दस से ज्यादा युवकों के खिलाफ पुलिस ने बलवा का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस भी निकाला। लाइफ केयर के सामने ओम परिसर के पास आरोपी विक्की मुनेश्वर, लक्की सरदार और अन्य साथियों के खिलाफ प्राणघातक हमला और बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। इधर आरोपियों के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करते हुए गलत कार्रवाई करने का आरोप लगा दिया।
यह है पूरा घटनाक्रम
मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना 4 अगस्त रात करीब 8 बजे की है। अजय ताम्रकार और सार्थक ताम्रकार ने शिकायत की है कि दोनों बाइक से जा रहे थे। गली में गाड़ी खड़ी कर आरोपी विक्की मुनेश्वर अपनी दो महिला मित्रों से बात कर रहा था। अजय ताम्रकार ने गाड़ी हटाने बोला और साइड मांगे। इसी बात पर विक्की तैश में आ गया। अजय और सार्थक से गाली गलौच कर मारपीट शुरु कर दी। अजय और सार्थक ने पहले उस पर भारी पड़े। तब तक विक्की ने अपने मोहल्ले से 15-20 साथी लाठी डंडा धारदार हथियार और चाकू लिए पहुंचे। अजय और सार्थक को गिट्टी पर गिरा दिया। दोनों पर ईंट, गिट्टी, पत्थर, फर्श, लाठी, डंडा व धारदार हथियार से हमला करने लगे।
अस्पताल में भी की तोडफ़ोड़
टीआई ने बताया कि अजय और सार्थक वहां से भाग कर अपनी जान बचाने गंगोत्री अस्पताल में पहुंच गए। सिर, हाथ, शरीर के अन्य जगह चोटे आई। अजय ने अपने साथी रजत अग्रवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। इधर विक्की अपने एक दर्जन से अधिक दास्तों को लेकर अस्पताल पहुंच गया। जहां विक्की मुनेश्वर और लक्की सरदार ने घुसकर मार पीट और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
टीआई ने दल बल के साथ आरोपी विक्की मुनेश्वर (27 वर्ष), गुरुनाम सिंह उर्फ लक्की (27 वर्ष), सिकंदर ठाकुर (27 वर्ष), विकास यादव (19 वर्ष), राजकुमार साहू (20 वर्ष), अमित निषाद (30 वर्ष), डोमेश देवांगन (23 वर्ष), बॉबी जाटव (26 वर्ष), गोविंद यादव (20 वर्ष), नितेश जैन (35 वर्ष) समेत अन्य को हिरासत में लेकर घटना स्थल पर ले गए। आरोपियों ने घटना की पूरी जानकारी दी। इतने में आरोपियों के परिजन उद्वेलित हो गए। पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
