भिलाई . विदा लेते मानसून ने शनिवार को भी दुर्ग जिले में छिटपुट बारिश कराई। दुर्ग में कहीं-कहीं पर फुहारें पड़ी। भिलाई में बिल्कुल भी पानी नहीं गिरा। इस तरह जिले में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले सुबह से ही तेज धूप खिल गई, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई और जबरदस्त उमस का अहसास होता रहा।
चिपचिपी पसीने वाली इस गर्मी की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं रात का न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री दर्ज हुआ। बीते दिनों शाम-रात को हुई झमाझम बारिश के बाद दुर्ग जिला येलो अलर्ट में था, लेकिन अब अगले कुछ दिन बारिश की गतिविधियोंं में कमी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 29 सितंबर के बाद से दुर्ग जिले में बारिश के कोई आसार नहीं है। उत्तर-पूर्व में बनी द्रोणिका के असर से प्रदेश के उत्तर भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। हालांकि इसका असर दुर्ग संभाग पर पडऩे के संकेत नहीं है।

