शराब तस्कर पकड़ाया, शराब समेत गाड़ी पुलिस ने किया जब्त

Breaking. CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग शीतला पारा बोरसी में शराब अवैध विक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने वाला पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन जप्त किया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग महान को सूचना मिली कि शीतला पारा बोरसी में आरोपी लक्ष्मी नारायण टंडन अपने घर पर सफेद रंग के टीआई पिकअप वाहन सीजी 04 जेसी 8950 के केबिन के अंदर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी एनु देवांगना ने तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर लक्ष्मीनारायण टंडन को पकड़ा गया। वाहन के केबिन के अंदर तलाशी लेने पर सीट के नीचे प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन की जप्त की गई । शराब बिक्री रकम 2 हजार 700 और पिकअप वाहन जप्त किया गया।

Leave a Reply