– मीटर रीडिंग न होने से उपभोक्ताओं के घर पहुंच रहा औसत बिजली बिल
भिलाई. दुर्ग जिले में लॉकडाउन के बीच बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत भरी खबर दी है। कोरोना संकट में बिना रीडिंग के अधिकतम एवरेज बिल घर पहुंच रहा है। साथ ही मार्च और अप्रेल के बिल में 400 यूनिट तक 50 फीसदी छूट का लाभ भी नहीं मिल रहा है। अब इसे लेकर घबराएं नहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दो माह के बिजली बिल का एक साथ औसत निकालकर अगले महीने छूट योजना का लाभ दिया जाएगा। बता दें अचानक बिजली बिल की बड़ी राशि घर पहुंचने से उपभोक्ता चिंतित होने लगे थे।
दुर्ग जिले में करीब 4 लाख 50 हजार उपभोक्ता है। अधिकारियों का कहना है कि औसत बिल भी सामान्य माह की भांति हो इसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में युक्तियुक्त प्रावधान किया गया है। परिणाम स्वरूप औसत बिल भी पूर्व में आ रहे बिल के आसपास का ही रहेगा। इसके विपरीत उपभोक्ताओं को कहना है कि औसत बिल भी न्यूनतम नहीं बल्कि अधिकतम है। जिसको चुकाना मुश्किल होगा। बेहतर होता दस दिन रूक कर लॉकडाउन के बाद रीडिंग कर बिल भेजा जाता।
घवराएं नहीं दो माह का मीटर रीडिंग का एवरेज निकालकर बिल को किया जाएगा अर्जेस्ट, नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त राशि
दुर्ग रिजन के ईडी संजय पटेल ने बताया कि बिजली बिल में किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि नहीं लगेगी। जब स्थिति सामान्य होगी, तब मीटरों की रीडिंग की जाएगी। इसके बाद दोनों माह को अलग-अलग कर उसकी यूनिट निकाला जाएगा। 400 यूनिट तक खपत पर बिल हाफ हो जाएगा। इस कोरोना काल में उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान मोर बिजली एप या ऑनलाइन कर सकते है। दो महीने का इकट्ठा बिल हो रहा है। साथ ही एवरेज बिल हो सकता है ज्यादा आ रहा होगा। लेकिन अगले बिल में वह अर्जेस्ट हो जाएगा। दोनों महीने की बिल को जोड़कर एक्चुअल रीडिंग करेंगे। 400 यूनिट का हाफ योजना का लाभ मिलेगा। विलंब का कोई शुल्क नहीं लगेगा।