युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद और प्रदेश सचिव जुल्फिकार के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज, चार दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने ठगा था 5 लाख 35 रुपए

भिलाई@CG Prime News. युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद और प्रदेश सचिव जुल्फिकार के खिलाफ धारा 420,34 के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में पुलिस की जांच इतनी तेज रही कि शिकायत के दूसरे दिन प्रकरण दर्ज कर लिया। जबकि अन्य फरियादियों को इंसाफ के बजाय प्राथमिकी दर्ज कराने पुलिस के चक्कर लगाने पड़ते है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस फरार बता रही है। बता दें आरोपियों ने तीन बेरोजगार युवाओं को छात्रावास अधीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 5 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की। बेरोजगार युआओं को न नौकरी मिली और न ही उनकी रकम को वापस किया।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि जोन-2 सड़क-27 निवासी अश्वनी कुमार कौशल, मदन कुमार और संतोषी पारा कैंप भूपेन्द्र कुमार देवांगन ने शिकायत की है कि फरवरी 2016 में युथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद और प्रदेश सचिव जुल्फिकार से कल्याण महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी। दोनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से अच्छी पहचान बताकर छात्रावास अधीक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर तीन साथियों ने 5 लाख 35 हजार रुपए दे दिया। चार साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी।

ऐसे की थी ठगी
सीजी व्यापमं द्वारा छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम रुपए लिया गया था। नौकरी नहीं लगने पर पीडि़तों द्वारा रुपए लौटाने की मांग लगातार की गई, लेकिन रुपए नहीं लौटा रहे है। पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इस
मामले में गवाहों का कथन लिया गया। तथ्यों और साक्ष्य के आधार धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार है। बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

Leave a Reply