भिलाई में नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए किया मजबूर,पति और सास गिरफ्तार

भिलाई. CG Prime News @ नव विवाहिता की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने पति रामचंद्र यादव और सास कौशल्या बाई उर्फ कलेंदी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 306,34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। नंदिनी टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 11 अगस्त को संतोषी यादव (25 वर्ष) की आग में जलने से उपचार के दौरान शासकीय अस्पताल अहिवारा में मृत्यु हो गई थी। मर्ग कायम कर जांच की गई। मृतका संतोषी यादव को मलपुरीकला नंदिनी निवासी पति रामचंद्र यादव और सास कौशल्या बाई उर्फ कलेन्दी यादव द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। इससे परेशान होकर संतोषी ने आत्महत्या कर लिया। मृतका ने अपने 2 माह के दुधमुहे बच्चे को छोड़कर आग लगाकर आत्महत्या कर लिया था।

Leave a Reply