Monday, December 29, 2025
Home » Blog » प्लांट के SMS-3 में लेडल फटा, हॉट मेटल फैलने से बीएसपी को बड़ा नुकसान

प्लांट के SMS-3 में लेडल फटा, हॉट मेटल फैलने से बीएसपी को बड़ा नुकसान

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. एशिया सबसे बड़ा भिलाई स्टील प्लांट (bsp) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) में गरुवार को हॉट मेटल लेकर जा रहा लेडल फट गया. जिसे ब्लास्ट फर्नेस ले जाया जा रहा था. उसी बीच लेडल फटने से हॉट मेटल पटरी के आस-पास फैल गया. गनिमत यह रही कि कर्मचारियों को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन प्लांट को लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है.

एसएमएस-3 में गुरुवार दोपहर १२ बजे की है। बीएसपी में ब्लास्ट फर्नेस से १८० टन क्षमता की लेडल हॉट मेटल लेकर मोल्ड करने से पहले एलएफ में पहुंचा. लेडल में टार्च डालकर इसमें केमिकल रिएक्शन किया जाना था, जिससे मौजूद लिक्विड से कचरा बाहर निकल जा सके. ताकि उसे मोल्ड करने आगे बढ़ाया जाए.घटना टार्च डालकर केमिकल रिएक्शन करने के बीच लेडल फटने से आसपास के केबल जल गए. पूरा लिक्विड पटरी के आस-पास फैल गया.

प्लांट को नुक्सान हुआ है

बीएसपी जनसंपर्क विभाग का कहना है कि इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं. काम को बंद नहीं किया गया. अब उसको ठंडा कर बाद में निकाल लिया जाएगा.

ad

You may also like

Leave a Comment