Home » Blog » जनता को बेसहारा छोड़ कहां गायब हो गए हो महापौर देवेंद्र जी- जोगिंदर

जनता को बेसहारा छोड़ कहां गायब हो गए हो महापौर देवेंद्र जी- जोगिंदर

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. खुर्सीपार क्षेत्र के पार्षद जोगिंदर शर्मा ने कहा है शहर में कोरोना संक्रमणके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जनता पीड़ा से कराह रही है और हमारे महापौर देवेंद्र यादव जो दुर्भाग्य से भिलाई नगर के विधायक भी हैं, मिस्टर इंडिया की तरह अदृश्य हो गए हैं।

जोगिंदर ने जारी बयान में यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है अब तक जिले में 7 हजार 92 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। करीब 344 लोग अकाल ही मौत के गाल में समा चुके। मृतकों और संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या भिलाई की है। इसके बाद भी महापौर देवेंद्र यादव सोए हुए हैं। शहरवासियों के दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा है कि देवेंद्र इसी शहर के निवासी हैं। छात्र जीवन से राजनीति कर रहे हैं। शायद विस्मृत नहीं हुआ होगा। किस तरह तीन साल पहले शहर डेंगू की चपेट में था और तब इसी शहर के विधायक और तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय स्वयं हर दिन और पल-पल बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे थे। सरकारी क्या, सभी निजी अस्पतालों के दरवाजे आम जनता केे मुफ्त इलाज के लिए खोल दिए गए थे। हर जगह डेंगू की जांच नि:शुल्क थी। और यही वजह रही कि डेंगू से मौत का आंकड़ा 50 से पार नहीं हुआ। नहीं तो उस समय जिस तरह की स्थिति थी उसकी भयावहता की कल्पना नहीं की जा सकती।

जोगिंदर का कहना है कि 50 हजार से अधिक लोग डेंगू संक्रमित थे और समय पर व मुफ्त इलाज सुविधा मिल जाने के कारण आज सकुशल हैं। वर्तमान में जब हर तरफ कोरोना का भय है, जनता त्राहिमाम कर रही है महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जनता को आज बेसहारा और असहाय छोड़ गायब हो गए हैं।

ad

You may also like

Leave a Comment