– करोड़ों का सफाई घोटाला में कार्रवाई की मांग
भिलाई@ CG Prime News. गांधीवादी तरीके से मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन गांधी टोपी पहने कर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। जहां वे भ्रष्टाचार के खिलाफ शांति पूर्ण तरीके से गांधी गिरी कर सत्याग्रह आंदोलन करते हुए निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने बताया कि सबसे पहले वे निगम ऑफिस पहुंचा, जहां महापौर कार्यालय के सामने गांधी जी की प्रतिमा की साफ सफाई की। इसके बाद पुष्प माला पहना कर नमन किया और सत्य की लड़ाई में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद लिया। फिर सीधे वाहन शाखा पहुंचे। जहां अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी की कार की सफाई की। अपने गमछे से कार की गंदगी को साफ किया, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से साहब लोगों की कार गंदी हो गई। कार साफ करने के बाद वे सीधे आयुक्त ऑफिस पहुंचा। आयुक्त प्रकाश सर्वे टीएल मीटिंग में गए थे। तब आयुक्त के ऑफिस के दरवाजे की सफाई की। इसके बाद आयुक्त ऑफिस के दरवाजे के सामने धरना पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही अपर आयुक्त सुनिल अग्रहरि ज्ञापन लेने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आला अफसर के निर्देश के अनुसार वे आगे की कार्यवाही करेंगे।
नेताप्रतिपिक्ष रिकेश सेन ने बताया कि गांधीवादी तरके से शासन प्रशासन को उनकी गलती का अहसास दिलाने के साथ उन्हे उनकी जिम्मेदारी का भी याद दिलाएंगे। इसके लिए वे गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण आंदोलन किए है। उन्होंने कहा कि आज वे निगम में सत्याग्रह किए और कल वे स्वास्थ्य मंत्री की कार साफ करेंगे। इसके बाद वे 4000 महिलाओं और लोगों के साथ रघु पति राघव राजा राम भजन गाते हुए सीएम हाउस जाएंगे और सीएम की कार साफ करेंगे। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।
1 करोड़ 90 लाख रुपये का हुआ है टैंडर
रिकेश सेन ने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा शहर को साफ-सुथरा
रखने टैंडर निकाला गया, जिसमें प्रतिमाह साफ-सफाई रखने हेतु लगभग 1 करोड़
90 लाख रुपये का टैंडर किया गया, जिसमें नेचर ग्रीन नामक कंपनी को टैंडर दिया। नेचर ग्रीन ऐसी कंपनी है जिसके पास लेबर लायंसेस भी नहीं है न ही श्रम विभाग छ.ग. से संबंधित कोई भी दस्तावेज इस कंपनी के पास नहीं था। उसके बावजूद कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नगर पालिक निगम भिलाई को आर्थिक क्षति पहुंचाने एवं अपने लाभ के लिये संबंधित कंपनी को ठेका दे दिया गया है।
सफाई ठेके में किए गए भ्रष्टाचार की कराई जाए जांच
रिकेश सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों के पीएफ, आईपी एड्रेस से संबंधित कई भ्रष्टाचार लगातार किया जा रहा है। सफाई ठेके में अनियमितता की जा रही है और सफाई के नाम पर मिलाई निगम में भारी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि कुछ अधिकारी कर्मचारी मिलकर मिलाई निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। रिकेश ने आयुक्त से मांग किया की एक जांच कमेटी बनाकर पूरी सफाई ठेके में किये गये भ्रष्टाचार की जांच कर स्पष्ट किया जाए, ताकि भ्रष्टाचार में दोषी कौन है यह स्पष्ट हो सके, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक कोई भी जांच कमेटी नहीं बनायी गई है।