किराना दुकान की गोदाम में अचानक लगी आग, युवा कर्मचारी भाग नहीं सका, जिंदा जला

भिलाई@CG Prime News. ग्राम नगपुरा में मनीष किराना एवं जनरल हार्डवेयर दुकान की गोदाम में अचानक आग लग गई। वहां काम करने वाला युवक जिंदा जल गया। गोदाम में सामान लाने गया था, लेकिन अचानक आग व धुआं के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास को लोग मौके पर पहुंचे। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन युवक के बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आग लगने की वजह का पता लगा रही है। पुलिस ने मदद के लिए फोरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाया है।

गोदाम में ज्वलनशील पेंट भी रखा था
यह ह्दयविदारक घटना बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे की है। पुलगांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि नगपुरा में मनीष किराना एवं जनरल हार्डवेयर की दुकान है। दुकान के पास में ही गोदाम है, जहां आलू, प्याज और पेंट रखा हुआ था। उस किराना दुकान में पांच वर्ष से कार्य कर रहे पाटन निवासी अक्षय यादव (22 वर्ष) सामान लाने के लिए गोदाम में सामान के लिए गया था। जहां अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैला। धुएं का गुबार भी उठने लगा। जिसमें वह फंस गया। अक्षय अंदर से मदद के लिए चिल्लाता रहा। लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा तब दौड़कर गए। नजदीक पहुंचे लोगों ने अक्षय के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वहां अफरा तफरी मच गया। लोगों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत किया तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। लोग धुंआ के कारण अंदर जा नहीं सके। गोदाम में जगह सकरा होने की वजह से अक्षय भाग नहीं पाया और अंदर ही जिंदा जल गया।

दुकान संचालक से की जाएगी पूछताछ

पुलिस ने अक्षय के जले शव को गोदाम से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉच्युरी रवाना किया। पुलिस ने बताया कि किराना दुकान संचालक मनीष चंद्राकर को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।गोदाम में बिजली के पैनल और स्वीच आदि सभी व्यवस्थित है। कही से ऐसा प्रतित नहीं हो रहा है कि शार्ट सर्किंट हुई हो। दुकान में पेंट रखा हुआ था। अवैधानिक तरीके से ज्वलनशील पदार्थ गोदाम में पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बचपन से नाना ने पाला पोशा, 10 वीं पास करने लगा था काम

पुलिस को परिजनों ने बताया कि अक्षय यादव ग्राम सिरोना पाटन का मूल निवासी था। नगपुरा में अपने नाना बहुरसिंह यदाव के यहां बचपन से आ गया था। ननिहाल में पला बढ़ा। 10 वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद किराना दुकान में काम करने लगा। करीब 5 वर्ष से मनीष किराना दुकान में काम कर रहा था। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि किराना गोदाम में अचानक आग लग गई। 22 वर्ष का एक कर्मचारी सामान लाने गया था, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं भाग सका। आग की जद में आकर जल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए फारेंसिक एक्पर्ट टीम को बुलाया गया है।

Leave a Reply