भिलाई @ CG Prime News. खुर्सीपार क्षेत्र के पार्षदों एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि झूठा श्रेय लेने की जल्दबाज़ी में देवेंद्र यादव पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के कार्यों को भी अपना गिनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं पर उनकी ओछी राजनीति को जनता बखूबी समझ रही है। पांडेय के हर काम का श्रेय देवेंद्र स्वयं लेने का प्रयास कर रहे हैं, जो कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है। वे झूठा प्रचार अभियान चलाने में माहिर रहे हैं, लेकिन अब यहां ऐसा नहीं चलेगा। ऐसे सभी झुठे प्रचार का पुरजोर विरोध और पर्दाफाश भी किया जाएगा।
बापू नगर में 5 करोड़ का छठ तालाब, 75.21 लाख की लागत से बना गार्डन ओपन जिम योग और वाकिंग की सुविधा पांडेय की देन

खुर्सीपार क्षेत्र के ललीता जयशंकर चौधरी, नंद कुमारी वर्मा, जोगिन्दर शर्मा, अनिल सिंह पार्षदगण, जी. सुजाता पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, लालचंद मौर्या बापूनगर खुर्सीपार
ने जारी बयान में कहा है कि खुर्सीपार के जनता की मांग पर बापू नगर में 5 करोड़ रुपये का छठ तालाब तथा बापू नगर में 75.21 लाख की लागत से बना गार्डन ओपन जिम योग और वाकिंग की सुविधा पांडेय की देन है। अपने मंत्री काल में पांडेय ने खुर्सीपार के बड़ेण्बुजुर्गों के तफरीह युवाओं की सेहत और बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर खुर्सीपार की जनता को यह सौगात दी थी। लगभग 70 फीसदी काम भी हो चुका था। अब जब काम पूरा होने को है तो देवेंद्र झूठी वाहवाही लूट रहे हैं।

पर्यावरण व अधोसंरचना मद से 13 स्थानों पर इंडोर मिनी स्टेडियम निर्माण का भी उल्लेख
वरिष्ठ पूर्व पार्षदों ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि अंडा चौक जो आज इतना खूबसूरत दिख रहा है यह पांडेय की पहल और सोच का नतीजा है। उन्होंने यहां लाइटें लगवाई। ट्रेंचिंग ग्राउंड जैसे दिखने वाले मैदान को साफ- सुथरा कर घेरा करवाया। लोगों के मार्निंग व इवनिंग वाक के लिए पाथण्वे भी बनवाया। सामाजिक, पारिवारिक व धार्मिक आयोजनों के लिए मंगल भवन की सौगात दी। तीन करोड़ की लागत से बने रहे इंडोर स्टेडियम व ऑडिटोरियम भी पांडेय की देन है। 25 जनवरी 2018 को छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव की ओर से दुर्ग जिला कलेक्टर को जारी पत्र में पर्यावरण व अधोसंरचना मद से 13 स्थानों पर इंडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण का उल्लेख था। इस सूची में भिलाई भी शामिल था।
पांडेय के कार्यकाल में स्वीकृत करोड़ों के कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिए

पार्षद ललिता जयशंकर चौधरी का कहना है कि देवेंद्र अपने पांच साल के महापौर और दो साल होने जा रहे विधायक कार्यकाल में जनता के सामने विकास के नाम पर एक भी कार्य गिनाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए पूर्व मंत्री पांडेय के कार्यों का ही श्रेय लेने को आतुर है। यह निर्लज्जपन की हद है। नाम कमाने की मंशाए अपने प्यादों के जरिए दूसरों पर ऊंगली उठानाए झूठा और फर्जी बकवास करनाए दूसरों के किये गये कार्यों को अपना बतलाना यही स्वभाव है। जनता के किसी भी काम को रोको और न रोक पाओ तो उसका श्रेय ले लोए यही काम देवेंद्र कर रहा है। पांडेय के कार्यकाल में स्वीकृत करोड़ों के कार्यों को या तो ठंडे बस्ते में डाल दिए या स्थल परिवर्तन कर दिए। शिलान्यास और लोकार्पण पट्टिका पर भले ही अपना नाम लिखवा लें मगर जनता के दिल से पांडेय का नाम कैसे हटा पाएंगे देवेंद्र।
