संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर थे हड़ताल पर

भिलाई. CG Prime News @ जिला अस्पताल, दुर्ग और उसके अधीन तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने मंगलवार की शाम सीएमएचओ, दुर्ग को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। यह त्यागपत्र मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर के नाम सौंपा गया है। इसके पीछे वह राज्य सरकार की वादा खिलाफी, संविदा स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों के प्रति सौतेला व्यवहार, उपेक्षापूर्ण रवैया, दमनात्मक नीति से प्रताडि़त करना बताया गया है। पिछले तीन दिनों से इन कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना से जुड़ी जांच और रिपोर्ट एकत्र करने का काम भी प्रभावित हुआ है।

10 दिनों के भीतर नियमित करने का किया था वादा
हड़ताल में बैठे संविदा कर्मियों ने बताया कि जब रायपुर में पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी हड़ताल में बैठे थे, तब वर्तमान राज्य सरकार ने सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया। पार्टी के घोषणा पत्र में भी इस वादा को दोहराया गया। सरकार बनने के दो साल बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है।

Leave a Reply