ऋषि-मुनियों की तपोभूमि लखनऊ के मेदांता में भर्ती मरीजों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेजा छत्तीसगढ़ से प्राणवायु

– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आदेश पर लखनऊ के मेदांता में भर्ती मरीजों के मदद की पहल पर मुख्यमंत्री ने की व्यवस्था

रायपुर@CG Prime News. ऋषि मुनियों की तपोभूमि लखनऊ में कोरोना मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से 16 टन प्राणवायु भेजा है। इसका उपयोग लखनऊ के मेदांता अस्पताल में होगा। मेदांता हॉस्पीटल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका बांड्रा गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद की। उनके आग्रह पर तत्काल एक टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लखनऊ भेजा गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर भेजने की जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के बाद ऑक्सीजन भेजा गया है। रविवार को 16 टन ऑक्सीजन का टैंकर रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के मरीजों के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन के बाद बची अतिरिक्त ऑक्सीजन को लगातार दूसरे राज्यों को मुहैय्या करा रही है। इस कोरोना संकट में एक दूसरे के सहयोग से जनता की जान बचाने का भूपेश सरकार ने मिसाल कायम की है।

16 टन ऑक्सीजन का यह टैंकर CG-04 JB 1665 रवाना हुआ
रायपुर से लखनऊ के लिए टैंकर सीजी-04 जेबी 1665 को रवाना कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्य राज्यों को 2706.95 मीट्रिक टन भेजी गई है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर स्थानीय उपयोग के बाद अन्य जरूरतमंद राज्यों को आपूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply