– सड़क सुरक्षा माह का चौथा दिन
भिलाई@CG Prime News. 32 वां सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन गुरुवार बीएसपी के 130 प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्हें गाड़ी ओवरटेक से लेकर पार्किंग करने के तरीके भी बताए गए। जिससे सड़क हादसे के शिकार होने से बचा जा सकता है।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने एचआरडी भवन मेन गेट इस्पात संयंत्र में सड़क सुरक्षा के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जिसके अंतर्गत चालन करने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे वाहन पार्क, गाड़ी ओवरटेक करते समय कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए। कौन-कौन सी छोटी-छोटी गलतियों से हम सड़क में दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रशिक्षु अधिकारियों जिग्यासाओं को दूर किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया। अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार और मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के बात कही है। जिससे भविष्य में हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफ ल हो सकें। कार्यक्रम में बीएसपी के सेफ्टी विभाग मैनेजर अजय टल्लू , एसआरडी विभाग मास्टर इंस्ट्रक्टर स्वतंत्र कुमार और ट्रैफिक आरक्षक तिलक कुमार साहू उपस्थित रहें।