पाटन सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक निदेशक, अधिकारियों को बिना कटौती बिजली व्यवस्था बनाए रखने की दी हिदायत

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल ने 33/11 केवी पाटन सबस्टेशन का निरीक्षण किया। इस बीत मिली खामियों को लेकर अधिकारियों को नियमित रुप से सभी जम्फरों, एबी स्वीच की जांच कर सुधार कार्य करने हिदायत दी। यह भी निर्देशित किए है कि बिना बाधित हुए उपभोक्ता और किसानों को बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

दुर्ग ईडी संजय पटेल ने फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों और 33/11 केवी लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखने को कहा।

फेस मास्क और सोशलडिस्टेसिंग बनाकर करे कार्य
निरीक्षण के दौरान ईडी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। कर्मचारियों से कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता वीआर मौर्या, कार्यपालन अभियंता डीके भारती और कनिश्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply