CG Prime News@भिलाई. डायल 112 के पुलिस जलाने ने डीमार्ट के पास बीमार मिले अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग ने पांच दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम जांच लिया।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई की घटना है। बुजुर्ग डी मार्ट के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। तबियत काफी खराब थी। डायल 112 के जवान सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसका उपचार चल रहा था। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। जब उसकी शिनाख़्त के लिए आस पास खानों से गुम इंसान की लिस्ट मंगाया। तब पता चला कि मरोदा निवासी आधार लाल चौधरी (60वर्ष) बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज कराई थी।
बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ा
27 जुलाई को डी-मार्ट के पास बीमार हालत में मिला। सूचना पर डायल 112 टीम ने जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लावारिस की सूचना डॉक्टरों ने संबंधित थाना को दिया।
