दुर्ग जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में पेट्रोल चोरी करने गए युवकों ने लगाई आग,लोगों ने देखा तब तक आग का गोला बन गई थी गाड़ी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. जिला अस्पताल दुर्ग परिसर में पेट्रोल चोरी करने पहुंचे दो युवकों ने एंबुलेंस में आग लगा दी। वो तो गनीमत रही कि लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायरबिग्रेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। पूरी घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। मिली जानकारी के अनुसार आग बुझने के बाद लोगों ने दो युवकों को पुलिस के हवाले किया है। बताया जा रहा है कि आग पेट्रोल चोरी करने पहुंचे इन्हीं दो बाइक सवार युवकों ने लगाई थी।

टीम को रवाना किया
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार देर रात करीब 3 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल दुर्ग परिसर में खड़ी एक गाड़ी में आग लग गई है। तुरंत एक दमकल और टीम को रवाना किया गया। दमकल की टीम 3.42 बजे वहां पहुंच गई। टीम ने जाकर देखा तो वहां जिला अस्पताल की एक एंबुलेंस (मारुति वैन) में आग लगी हुई थी।

पूरी गाड़ी में फैल गई थी आग
जानकारी के मुताबिक, वैन में आग इतनी बढ़ गई थी कि वो पूरी गाड़ी में फैल गई थी। गाड़ी आग का गोला बन गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत लोगों को वहां से दूर किया और पानी से आग को बुझाने का काम किया। टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्क के बाद एक दमकल गाड़ी पानी की सहायता से आग पर काबू पाया और सुबह 4.30 बजे वहां से चली गई।