बिज़ली ट्रांसफर के पोल से टकराई बाइक
CG Prime News@भिलाई. Supela Thana में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान गाड़ियां नियंत्रित होकर बिज़ली पोल से जा टकराई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना 25 दिसंबर रात करीब 11 बजे की है। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर निवासी आरक्षक उपेंद्र तिवारी थाना में सदस्य है। अटैचमेंट में आईजी कार्यालय ड्यूटी कर रहा था। उपेंद्र तिवारी अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से अकेले घर लौट रहे थे। इसी दौरान वह हरि नगर से कुछ पहले क्रिश-2 होटल के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर से टकरा गए। टक्कर के बाद उपेंद्र नाली में गिर गया और उनका सिर बुरी तरह से फट गया। सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद 102 और 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। एंबुलेंस कर्मचारियों ने उपेंद्र को बेहोशी की हालत में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को दुर्ग स्थित मॉर्चुरी में रखवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजन सदमे में है
घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे अपने बेटे का सब देखकर परिजन बिलख पड़े। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की आंखें नम हो गई। पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है।