@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@अंबिकापुर. बाइक पर नशीला इंजेक्शन लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा एक युवक अंबिकापुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक के पास से पुलिस ने लगभग 1.50 लाख रुपए का नशीला इंजेक्शन बरामद किया है। घटना अंबिकापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर आया था। जब्त प्रतिबंधित दवाएं नशे के लिए उपयोग में की जाती है। इनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
झारखंड से लाया था नशीला इंजेक्शन
पूछताछ में आरोपी सत्यनारायण कुमार जायसवाल ने नशीले इंजेक्शन झारखंड से लाना बताया है। वह इंजेक्शन बेचने की फिराक में अंबिकापुर पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को मिली थी सूचना
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ाघाट गोदाम रोड में बाइक सवार युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। युवक के पास से झोले में 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले। पूछताछ में युवक की शिनाख्त सत्यनारायण कुमार जायसवाल (38) निवासी नवीनगर, औरंगाबाद, बिहार के रूप में हुई। वह वर्तमान में माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर, जिला सूरजपुर में रहता है।

