Breaking: शिवनाथ नदी में युवक ने लगाई छलांग, एक घंटे रेस्क्यू करने के बाद मिली लाश

शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर खड़ी किया स्कूटर

CG Prime News@भिलाई. एक युवक शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर स्कूटर खड़ी किया और नदी छलांग लगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। एसडीआरएफ और मछुवारों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉच्युरी में रखवा दिया है।

पुलगांव टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की घटना है। खुर्सीपार निवासी विक्रमजीत सिंह (28 वर्ष) एक स्कूटर से पूराने ब्रिज पर पहुंचा। जहां अपनी स्कूटर को खड़ी किया। सीधे छलांग लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। बिना देरी किए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम करीब एक घंटे तक नदी में रेस्क्यू किया। इसके बाद शव बरामद हुआ। मामले में मर्ग कामय कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।

रेस्क्यू टीम सराहनीय भूमिका

एसडीआरएफ की टीम मे जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, हबीब खान, विनय, थानेश्वर, भानुप्रताप, ओंकार, हेमराज, चंद्रप्रकाश, अशोक और वायरलेस ड्यूटी पर तैनात दुर्गा बंजारे की सराहनीय योगदान रहा।