CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूश कंपनी लिमिटेड द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एटीपी मशीन के माध्यम से बिजली बिल संग्रहण केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सुबह 6 से शाम 4 बजे तक उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकेंगे।
मुख्य अभियंता (राजस्व) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जारी परिपत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में लाॅकडाउन की अवधि तक एटीपी मशीन के माध्यम से बिल जमा कर सकते है, इस लिए बिजली बिल संग्रहण का संचालन सुबह 6 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जारी परिपत्र के अनुसार अन्य नगद संग्रहण केन्द्रों का संचालन पूर्वानुसार यथावत रहेगा। आपको बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के हित में ‘‘मोर बिजली एप’’ भी जारी किया है जो कि लाॅक डाउन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दृष्टि से अत्याधिक कारगर है। यह पूरी तरह से निशुल्क भी है। इसे डाउनलोड करके घर बैठे कभी भी किसी भी समय बिजली संबंधी कार्यों का निपटारा उपभोक्ता कर सकते हैं।