Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » हाई टेक अस्पताल में चिकित्सा शिविर का लाभ लेकर महिलाओं ने विधायक प्रतिनिधि लुकेश को कहा थैंक्यू

हाई टेक अस्पताल में चिकित्सा शिविर का लाभ लेकर महिलाओं ने विधायक प्रतिनिधि लुकेश को कहा थैंक्यू

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि लुकेश सिंह ने मानसून के मौसम को देखते हुए वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हाई टेक अस्पताल में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर में शहर के नामी डॉक्टरों ने आम लोगों का जांच और उपचार किया। शिविर में पहुंची महिलाओं ने बताया कि इतने बड़े अस्पताल का केवल उन्होंने नाम सुना था। विधायक प्रतिनिधि के सहयोग से यहां उपचार कराने का मौका मिला। इसके लिए हम विधायक रिकेश सेन और प्रतिनिधि लुकेश सिंह का धन्यवाद करते हैं।

रथ यात्रा पर भक्तों को बांटा प्रसाद

इस्पात नगरी भिलाई में रविवार को सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा और धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने। वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि लुकेश सिंह की तरफ से सिविक सेंटर के समीप सेंट्रल एवेन्यू में रथ यात्रा के अवसर पर भोग भंडारा का आयोजन किया गया। जहां रथ यात्रा देखने आए भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने भी भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर अपनी आस्था प्रकट की।

ad

You may also like