शार्ट फिल्म से करेंगे टैफिक नियमों के प्रति जागरूक, सड़क दुर्घटनाओं को रोकना मूवी का उदेद्श्य

आरक्षकों ने निभाया निभाया मूवी में पात्र

CG Prime News@भिलाई. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। इसके लिए एक शार्ट मूवी बनाई गई है। इस में सभी पात्र ट्रैफिक विभाग से है। एक प्राइवेट इंजीनियर भी शामिल है। मूवी का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शॉर्ट फिल्म में एक स्क्रिप्ट लिखा गया। इसमें पांच दोस्त कार से घूमते हुए पार्टी करने एक दोस्त के फार्म हाउस में जाते हैं। वहां वे सभी जब भी पार्टी करने जाते हैं। शराब पार्टी में वहीं शराब पीएगा जिसके नाम की पर्ची निकलेगी। लेकिन जब पर्ची को निकाला तो उस दोस्त का नाम निकल गया, जो शराब को पीता ही नहीं। वहां से अपने-अपने घर जाने के लिए जब भी निकलते हैं तो जो दोस्त शराब का सेवन नहीं किया रहता है। वही गाड़ी चलाता है और सभी को एक-एक कर घर छोड़ा। एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि नशे की हालत में कदापि वाहन ना चलाएं और वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें।