पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

– पांच लाख की देनदारी में मोहलत के लिए पति को रास्ते से हटाने गढ़ी थी कहानी

भिलाई@ CG Prime News. हाउसिंग बोर्ड चरोदा में घर में सो रहे ड्राइवर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक सुनील शर्मा का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी निकली। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी रानी शर्मा और प्रेमी धीरज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी एएसपी संजय ध्रुव, डीएसपी विश्वास चंद्राकर, सीएसपी राकेश जोशी, डीएसपी नसर सिद्धकी ने रविवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि पत्नी के प्रेमी ने 25 जनवरी को बड़ी चालाकी से रात में सब्बल से वारकर सुनील को मूर्छित कर दिया। जब वह दर्द से कराहने लगा तो पत्नी ने कपड़े से उसका गला दबा दिया। जिसके बाद अगली सुबह से खून से लथपथ हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां पहुंचने से पहले सुनील की मौत हो गई। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

खून से लथपथ मिला था सुनील

जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया गया कि सुनील शर्मा रात्रि में भोजन कर के अपने कमरे में सोया हुआ था। बगल कमरे में उसकी पत्नी रानी शर्मा अपनी दो पुत्रियों के साथ सोई हुई थी। उसका कमरा बाहर से बंद था। मृतक की पत्नी के फोन करने पर उसकी मां मृतक के घर आई तो देखी कि आंगन एवं सामने कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। दामाद सुनील शर्मा रक्त रंजित अवस्था में अपने कमरे में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना रिश्तेदारों को देने पर इलाज हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया है। तभी परिजनों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील शर्मा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।

कोविड पॉजिटिव होने का बहाना कर आरोपी अस्पताल में भर्ती हो गया था

आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के आवागमन के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि मृतक की पत्नी रानी शर्मा का प्रेम संबंध धीरज कश्यप निवासी पंचशील नगर के साथ है। जिसका रानी शर्मा के घर आना जाना है। संदेही धीरज कश्यप के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि वह बहाना बनाया कि कोविड पॉजिटिव है। ईलाज के लिए चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही धीरज कश्यप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

युवक को नौकरी लगाने के नाम पर लिया था पैसा

आरोपी ने बताया कि 4 साल से रानी शर्मा के साथ उसका संबंध था। दोनों शादी करने वाले थे। इस बीच रानी के साथ मिलकर किसी संदीप नाम के युवक से नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए लिए थे। जो कि अपने रकम की वापसी के लिए बार-बार परेशान कर रहा था। थाने में रिपोर्ट करने की धमकी भी दे रहा था। मोहलत मांगने पर 25 जनवरी तक संदीप द्वारा मोहलत भी दिया गया। संदीप ने आरोपियों को थाना में रिपोर्ट करने की धमकी दी गई थी।

देनदारी की रकम लौटाने लोन लेने का कर रहे थे प्रयास

इसी दरम्यान धीरज और रानी द्वारा भारतीय एक्सा एवं लाईफ इंश्योरेंस से लोन लेकर संदीप का रकम वापस करने का प्रयास भी किया जा रहा था। लोन सेंशन नहीं हो रहा था और दोनों अपने बीच से मृतक सुनील शर्मा को हटाना भी चाहते थे। शादी करने की भी तैयारी कर लिया था, जिससे दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि यदि सुनील की हत्या कर देते हैं तो रकम वापसी के लिए पति की मृत्यु का बहाना बनाकर मोहलत लिया जा सकता है। इस तरह दोनों ने प्लानिंग के साथ सुनील की हत्या कर दी।