कौन है नेता इतना VIP हो गया है…गोली मार दूंगा..भाजपा नेता का बॉडी गार्ड गन लोडकर घर में घुसा, की नेता को मारने की कोशिश, Video वायरल

cg prime news

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@जगदलपुर. बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने जान से मारने की कोशिश की। सुरक्षा में तैनात पुलिस के एक जवान ने गन लोड कर फायरिंग करने का प्रयास किया। हालांकि, दूसरे जवान ने उससे गन छीन लिया। मामला भोपालपटनम थाना इलाके का है। इस मामले में भाजपा नेता बिलाल खान का कहना है कि उन्हें नक्सलियों से खतरा है। इसलिए भाजपा सरकार जब से आई है उनकी सुरक्षा के लिए 2 जवानों को तैनात किया गया है।

वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। करीब 1 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में जवान पहले घर के बाहर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। फिर अचानक से कुर्सी से उठकर गालियां देने लगता है। पास में मौजूद दूसरा जवान से वह कह रहा है कि बिलाल खान को बाहर बुलाओ। कौन है नेता इतना वीआईपी हो गया है। आज उसे मैं बताता हूं, गोली मार दूंगा।

जवान को किया सस्पेंड
पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि, आरक्षक नागेश टिंगे ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मिला था। उसे तत्काल सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच के लिए भोपालपटनम के एसडीओपी मयंक रणसिंह को प्रारंभिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ड्यूटी पर था पहला ही दिन

बिलाल खान ने बताया कि, वे 24 घंटे सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के साथ ही रहते हैं। एक जवान की ड्यूटी काफी समय पहले लगी थी, उसे आज हटाया गया है। उसकी जगह पर दूसरे जवान नागेश टिंगे को भेजा गया है। हालांकि वे उन्हें नहीं जानते थे। शनिवार दोपहर वे अपने घर में सो रहे थे। घर पर परिवार का अन्य कोई सदस्य नहीं था। दोनों जवान घर के बाहर बैठे थे। नागेश शराब के नशे में था, उसने बाहर गाली-गलौज की। गन कॉक (लोड) कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया।

इस दौरान उसने गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि दूसरे जवान ने उसे रोका और उसके हाथों से गन ले ली गई। बिलाल का कहना है कि इस बात की जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई है। जवान ने क्यों मारने की कोशिश की, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।