कोरोना संकट के दौर में मदद के लिए जब पैसे नहीं बचे तो 90 हजार की नई बाइक 20 हजार में रख दी गिरवी

भिलाई@ CG Prime News. कोरोना संक्रमण काल में असहाय, निराश्रित, दिव्यांग और जरूरतमंद गरीबों को रोज भोजन, दवाई व जरूरत के अन्य सामान बांटने वाले रोहित तिवारी के सामने एक बार ऐसा भी मौका आया जब उनके हाथ में एक रुपया भी नहीं बचा था। उनके सामने अपने मिशन कर्तव्य को बंद करने के आलवा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन लोगों की पीड़ा भी उनसे देखी नहीं जा रही थी। उनसे रहा नहीं गया और अपनी 90 हजार की स्पोटर्स बाइक को तत्काल 20 हजार रुपए मेंं गिरवी रख दी। इस तरह दो-तीन दिन के भोजन का इंतजाम कर लिया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय को जब रोहित के इस जज्बे और जूनून की खबर मिली तो उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। साथ में विनोद सिंह के सराहनीय सहयोग से सेवादारों के कारवां के साथ मिशन कर्तव्य फिर आगे बढ़ता ही गया।

300 परिवारों को सुबह-शाम 50 दिन खाना खिलाया

रोहित बताते हैं कि पिछले साल कोरोना संकट में जरूरमंद लोगों को 43 दिन भोजन खिलाया था। 5000 मास्क बांटे थे। इस साल 300 परिवारों को सुबह-शाम 50 दिन खाना खिलाया। अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की सुरक्षा में डटे रहे पुलिस जवानो को मठा व ठंडा पेय पिलाते थे। रोहित के साथ इस मिशन कर्तव्य में अनीश नायर, चंदन कुशवाहा, आयुष तिवारी, अवनीत कुमार, महेंद्र प्रताप, ज्योति राव, गोविंद राव ने भी बराबर की सहभागिता निभाई।



Leave a Reply